ETV Bharat / city

PFI से जुड़े मामले को लेकर NIA और ATS की टीम पहुंची मधुबनी, मोहम्मद नईम की तलाशी में जांच एजेंसियां

पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर जांच एजेंसी मधुबनी (NIA Reached Madhubani Regarding PFI) पहुंची. जहां एनआईए और एटीएस की टीम पुलिस बल के सहयोग से बाबूबरही प्रखंड के छौरही गांव पहुंची. इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर जांच एजेंसी मधुबनी पहुंची
पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर जांच एजेंसी मधुबनी पहुंची
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:41 PM IST

मधुबनी: भारत- नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) से सटे मधुबनी जिला फिर एक बार पीएफआई को लेकर सुर्खियों में है. पहले भी कई बार मधुबनी आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities In Madhubani) को लेकर सुर्खियों में रह चुका है. एक बार फिर पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर एनआईए और एटीएस की टीम पुलिस बल के सहयोग से बाबूबरही प्रखंड के छौरही गांव पहुंची. हालांकि इस दौरान इन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने DGP को लिखी चिट्ठी- 'ATS करें जांच'

मोहम्मद नईम की तलाशी में NIA : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए और एटीएस को यह जानकारी थी कि इस कांड से जुड़े लदनिया थाना क्षेत्र के डलोखर गांव निवासी मोहम्मद नईम छौरही में रुका है. जिसको लेकर टीम उस गांव पहुची. इधर ग्रामीणों की माने तो कुछ अजनबी युवकों को बुधवार को वार्ड 10 में देखा गया था. किंतु पुलिस की भनक लगते ही सभी भाग निकले. पूर्व में बासोपट्टी थाना क्षेत्र से मो. कमाल की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके बाद से लगातार कई आतंकवादी गतिविधियों को लेकर देश के कई राज्यों की एटीएस, एनआईए टीम यहां पर आ चुकी है.

PFI की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर : गौरतलब है कि बिहार में पीएफआई की गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front Of India) के संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है. लंबे समय से पीएफआई (PFI) नापाक एजेंडे को लागू कराने के लिए फुलवारी शरीफ इलाके में काम कर रही थी. बता दें कि राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में PFI संगठन से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे है.

PFI की ATS जांच कराने की मांग : इस बीच, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif PFI Terror Module) मामले और गजवा-ए-हिंद मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा है. मामले में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन आने के बाद पटना एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र (patna ssp wrote letter to bihar DGP) लिखकर जांच एटीएस को सौंपने का अनुरोध किया है. इस जांच में कई खुलासे के बाद एसएसपी ने एडीजी मुख्यालय को पत्र लिखा है.

आगे भी हो सकते हैं कई बड़े खुलासे: गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ मामले में अब तक 8 संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि अब भी 18 लोगों की एनआईए को तलाश है. अब तक वकील नुरूद्दीन जंगी, मोहम्मद जलालुद्दीन, अतहर परवेज, अरमान मलिक, ताहिर अहमद, शब्बिर मलिक, शमीम अख्तर और इलियास ताहिर उर्फ मगरूब को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पटना के सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ) के कार्यालय में छापेमारी के दौरान पुलिस ने जो पोस्टर बरामद किए हैं. इसमें तीस्ता सीतलवाड़, आल्ट न्यूज के पत्रकार मो. जुबैर और श्री कुमार की तस्वीरें हैं. पीएफआई की साजिश के खुलासे के बाद एनआईए, आईबी और पटना पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी है. रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच सही दिशा में जा रही है. देश विरोधी गतिविधियों को लेकर आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

मधुबनी: भारत- नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) से सटे मधुबनी जिला फिर एक बार पीएफआई को लेकर सुर्खियों में है. पहले भी कई बार मधुबनी आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities In Madhubani) को लेकर सुर्खियों में रह चुका है. एक बार फिर पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर एनआईए और एटीएस की टीम पुलिस बल के सहयोग से बाबूबरही प्रखंड के छौरही गांव पहुंची. हालांकि इस दौरान इन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने DGP को लिखी चिट्ठी- 'ATS करें जांच'

मोहम्मद नईम की तलाशी में NIA : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए और एटीएस को यह जानकारी थी कि इस कांड से जुड़े लदनिया थाना क्षेत्र के डलोखर गांव निवासी मोहम्मद नईम छौरही में रुका है. जिसको लेकर टीम उस गांव पहुची. इधर ग्रामीणों की माने तो कुछ अजनबी युवकों को बुधवार को वार्ड 10 में देखा गया था. किंतु पुलिस की भनक लगते ही सभी भाग निकले. पूर्व में बासोपट्टी थाना क्षेत्र से मो. कमाल की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके बाद से लगातार कई आतंकवादी गतिविधियों को लेकर देश के कई राज्यों की एटीएस, एनआईए टीम यहां पर आ चुकी है.

PFI की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर : गौरतलब है कि बिहार में पीएफआई की गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front Of India) के संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है. लंबे समय से पीएफआई (PFI) नापाक एजेंडे को लागू कराने के लिए फुलवारी शरीफ इलाके में काम कर रही थी. बता दें कि राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में PFI संगठन से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे है.

PFI की ATS जांच कराने की मांग : इस बीच, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif PFI Terror Module) मामले और गजवा-ए-हिंद मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा है. मामले में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन आने के बाद पटना एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र (patna ssp wrote letter to bihar DGP) लिखकर जांच एटीएस को सौंपने का अनुरोध किया है. इस जांच में कई खुलासे के बाद एसएसपी ने एडीजी मुख्यालय को पत्र लिखा है.

आगे भी हो सकते हैं कई बड़े खुलासे: गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ मामले में अब तक 8 संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि अब भी 18 लोगों की एनआईए को तलाश है. अब तक वकील नुरूद्दीन जंगी, मोहम्मद जलालुद्दीन, अतहर परवेज, अरमान मलिक, ताहिर अहमद, शब्बिर मलिक, शमीम अख्तर और इलियास ताहिर उर्फ मगरूब को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पटना के सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ) के कार्यालय में छापेमारी के दौरान पुलिस ने जो पोस्टर बरामद किए हैं. इसमें तीस्ता सीतलवाड़, आल्ट न्यूज के पत्रकार मो. जुबैर और श्री कुमार की तस्वीरें हैं. पीएफआई की साजिश के खुलासे के बाद एनआईए, आईबी और पटना पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी है. रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच सही दिशा में जा रही है. देश विरोधी गतिविधियों को लेकर आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.