मधुबनी: जिले के जितवारपुर गांव के कलाकार दंपती रेमन्त और उषा मिश्रा मधुबनी पेंटिंग से सजे मास्क बना कर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश दे रहे हैं. ये दंपती मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क आम से खास लोगों को उपलब्ध कराने में जुटे हैं.
देशभर में मास्क की मांग
इसके लिए अब मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क की पूरे देश में सप्लाई की जा रही है. कलाकार रेमन्त मिश्रा और उषा मिश्रा ने बताया कि हम अपने कलाकारों के साथ मार्च से ही मास्क बना रहे हैं. मिथिला पेंटिंग से बने मास्क पहले सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के बीच बांटे गए और अब इसकी बिक्री की जा रही है. पूरे देश में इस मास्क की काफी मांग है.
रोजाना 5 सौ मास्क हो रहे तैयार
कलाकार दंपती रोजाना अपने कलाकारों के साथ 5 सौ मास्क तैयार करते हैं. अब तक हजारों मास्क तैयार कर उनकी सप्लाई की जा चुकी है. लॉकडाउन में इसके जरिए कलाकारों को रोजगार भी मिलता है. तीन लेयर के बने मास्क की कीमत 50 रुपये रखी गई है. ऑर्डर मिलने पर यह मास्क कुरियर से उपलब्ध करवाया जाता है.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर की तारीफ
इस दंपती की कलाकारी से सजे मास्क इतने आकर्षक और खूबसूरत हैं कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर उनके मास्क खरीदने में रुचि दिखाई साथ ही लोगों को भी उनकी पर उन लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि इन कलाकारों की मदद के लिए अपील की.
कलाकारों की मदद की अपील
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा, 'मैं कुछ मास्क ऑर्डर करूंगा. सिर्फ इसलिए नहीं कि हम सभी को अपने कारीगरों और इन चित्रकारों को समर्थन की आवश्यकता है. बल्कि, ये सुंदर है और हमारी समृद्ध और विविध संस्कृति के प्रतीक हैं. हमें डिज़ाइनर मास्क या हाई-टेक प्रिंटेड इमेज मास्क की आवश्यकता नहीं है.'
-
I will order some Nandini. Not just because we all need to chip in & support our artisans & other independent service providers. but also because they are beautiful & so symbolic of our rich & varied culture. We don’t need designer masks or hi-Tech printed image masks. https://t.co/3rpNkgBvug
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I will order some Nandini. Not just because we all need to chip in & support our artisans & other independent service providers. but also because they are beautiful & so symbolic of our rich & varied culture. We don’t need designer masks or hi-Tech printed image masks. https://t.co/3rpNkgBvug
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2020I will order some Nandini. Not just because we all need to chip in & support our artisans & other independent service providers. but also because they are beautiful & so symbolic of our rich & varied culture. We don’t need designer masks or hi-Tech printed image masks. https://t.co/3rpNkgBvug
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2020
मिथिला पेंटिंग से सजे मास्क कर रहे जागरुक
मास्क पर मधुबनी पेंटिंग में रेंमंत मिश्रा के साथ-साथ जितवारपुर के अन्य कलाकार भी बनाने में जुटे हुए हैं. कोरोना से लड़ने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर हथियार हैं, मैथिल गीत और मिथिला पेंटिंग से सजे मास्क भी लोगों को यही संदेश दे रहे हैं कि जागरूक रहें, सुरक्षित रहें.