मधुबनीः बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को मधुबनी ( Shahnawaz Hussain in Madhubani ) पहुंचे. गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. शाहनवाज हुसैन ने बुनकरों के साथ बैठक की. इसमें पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान, परिवहन मंत्री शिला मंडल एवं विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद उपस्थित थे. उद्योग मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति के द्वारा भी मधुबनी खादी का कपड़ा खरीदा गया है. मधुबनी खादी की जो चमक है, उसे हम वापस लाने के लिए वचनबद्ध हैं. इस पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना के खादी मॉल में उद्योग मंत्री ने कहा- 'खादी के लिए जल्द बनेगी नई उद्योग नीति'
'महामहिम राष्ट्रपति ने भी मधुबनी की खादी खरीदी है. मधुबनी खादी की जो चमक है, उसे वापस लाने की योजना बनेगी. बुनकर समाज के प्रतिनिधि के साथ बैठक भी हुई है.' -शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
बता दें कि मधुबनी जिला अतिथि गृह पहुंचने पर बिहार सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व मंत्री और विधायक विनोद नारायण झा, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा व अन्य ने शाहनवाज हुसैन का गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद बुनकरों के साथ बैठक हुई. मधुबनी दौरे में ही रांटी चौक, पखरोनी में जिला भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए. मधुबनी में उद्योग की प्रगति व संभावनाओं पर स्थानीय लोगों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- 'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP