मधुबनीः बिहार के मधुबनी में आत्महत्या (Suicide in Madhuban) का मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंध के कारण फिर एक जान चली (Suicide in Illicit Relationship) गई. एक कहावत है अवैध संबंध का अंजाम हमेशा बुरा होता हैं. एक युवक का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. इस कारण पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. नौबत मारपीट तक की आ जाती थी. विवाद बढ़ने पर पति ने आत्महत्या कर ली. यह घटना मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र के संतु नगर की है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी नगर निगम के कर्मचारी ने की आत्महत्या, प्रशासक के चेंबर में लगाई फांसी
पंखे से लटककर दी जानः शादीशुदा होने के बावजूद युवक का एक महिला से अवैध संबंध था. यही अवैध संबंध युवक की मौत का कारण बना. पत्नी से विवाद बढ़ने पर युवक ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सन्तुनगर की है. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं.
अवैध संबंध बना कालः मधुबनी नगर के संतुनगर होटल अनंत वाटिका गली में एक किराये के मकान में रहने वाले सिमरी निवासी शादीशुदा तीन बच्चों के पिता अशोक महतो को एक महिला से प्रेम हों गया. प्रेम इस कदर परवान चढ़ा की उस महिला से उसका अवैध संबंध हो गया. यह सिलसिला दो वर्षों से चल रहा था. इस अवैध संबंध के कारण अशोक महतो अपनी कमाई का सारा पैसा उस महिला पर खर्च कर देता था और अपने घर में एक भी पैसा नहीं देता था. महिला से अवैध संबंध का उसकी पत्नी बराबर विरोध करती थी. इस कारण पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था.
घटना वाली रात अशोक ने की थी पत्नी की पिटाईः परिजनों के अनुसार घटना की रात भी अशोक की अपनी पत्नी से इस मामले को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई थी. इस कारण अशोक ने अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. सुबह उसका शव पंखे से लटकता मिला. पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है. सवाल बड़ा हैं कि अशोक ने तो आत्महत्या कर ली. अब उसकी पत्नी और उसके तीन मासूम बच्चों की परवरिश कैसे होगी. उसकी पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी: सिपाही ने साथी जवान के राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस