मधुबनी (जयनगर): बिहार के मधुबनी में समस्तीपुर रेलखंड का जीएम ने औचक निरीक्षण (GM Visited Samastipur Railway Section in Madhubani) किया. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा (GM Anupam Sharma East Central Railway Hajipur Zone) ने मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से जयनगर-समस्तीपुर रेलखंड का औचक जायया लिया. निर्धारित समय पर जीएम स्पेशल ट्रेन से जयनगर प्लेटफार्म पर पहुंचे और रेल महाप्रबंधक ने नेपाली रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान नेपाल रेल निर्माण ऐजेंसी इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड के आला अधिकारी भी मौजूद थे. जीएम ने संभावित नेपाली रेल परिचालन को लेकर प्लेटफार्म पर प्रोजेक्टर लगाने के लिए चल रहे कार्य स्थल का जायजा लेने के बाद, इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यालय में निर्माण ऐजेंसी और रेलवे के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की.
ये भी पढ़ें- जयनगर-जनकपुर-कुर्था नेपाल रेलखंड पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, CRS कोलकाता ने सुरक्षा मानकों का लिया जायजा
समस्तीपुर रेल खंड का जीएम ने लिया जायजा: मिली जानकारी के अनुसार, बैठक समाप्त होने के बाद जीएम ने जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित वाशिंग पीट और कोचिंग कॉम्प्लेक्स स्थित डिपो का औचक निरीक्षण कर, मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. जीएम ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, एएसएम कार्यालय समेत अन्य जगहों का जायजा किया. नेपाली ट्रेन परिचालन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उसी का तो प्लानिंग किया जा रहा है. उम्मीद है कि नेपाली ट्रेन का परिचालन शीध्र शुरू हो जायेगा.
'नेपाली ट्रेन का परिचालन शीध्र शुरू हो जायेगा': हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बताया कि नेपाली ट्रेन चालू होने की तारीख तय नहीं हुई है. कार्य युद्धस्तर पर जारी है. समस्तीपुर मंडल के प्रबंधक आलोक अग्रवाल, आरपीएफ कमांडेंट अरविंद कुमार लाल, पीसीएमई अशोक मिश्र, सिनियर डीएसटी राहुल देव, सिनियर डीईएम विनय कुमार गुप्ता, सिनियर डीओएम रुपेश कुमार, एसडीईओपी अशुतोष झा, सिनियर डीसीओ चंद्रशेखर प्रसाद, सीडब्ल्यूएस दरभंगा राम कुमार राय, सीडब्ल्यूएस संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार के अलावे इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक रवि सहाय, कोकन रेलवे के एजीएम इनायत हुसैन समेत कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, दो डिब्बे पटरी से उतरे
ये भी पढ़ें- मगरदाहा-मिर्चाधुरी रेलखंड पर स्पीड ट्रायल, DDU-पटना मेमू पैसेंजर का समय बदला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP