मधुबनी: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के खाली तीन डिब्बों में अचानक आग लग (Fire breaks out in train at Madhubani railway station) गयी. देखते ही देखते ट्रेन के डिब्बों से आग की तेज लपटें तेजी से निकलने लगीं. आग से निकलता धुंआ पूरे स्टेशन परिसर में भर गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हालांकि, गनीमत ये रही कि ट्रेन पूरी तरह से खाली थी. बताया जा रहा कि रात में ही दिल्ली से ये ट्रेन मधुबनी पहुंची थी और स्टेशन में खड़ी रहने के दौरान इसमें आग लगी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर से चलकर नई दिल्ली जाती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, आनन-फानन में ट्रेन से उतरे यात्री
बताया जाता है कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे आग (Train Fire in Madhubani) लगी. ये आग काफी भयानक थी. आग लगते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच, जब आग की लपटें तेज होने लगी तो अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर अग्निशमन टीन ने ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया. गनीमत ये थी कि ट्रेन पूरी तरह खाली थी.
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO के मुताबिक, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन (स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) की खाली डिब्बों में लगी आग पर सुबह 9:50 बजे काबू पा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राजकीय रेल पुलिस/रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है. रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP