मधुबनी: जिले के झंझारपुर में शनिवार को सीएए के समर्थन में जानकी विवाह भवन झंझारपुर से 300 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लेकर यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा पोस्ट ऑफिस चौक, पुरानी बाजार, कन्हौली पाठशाला राम चौक से होते हुए हेमराज चौकोर चौक पर जाकर समाप्त हुई.
इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने देशभक्ति नारे भी लगाए. इस यात्रा की देखरेख बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, एमएलसी सुमन कुमार महासेठ कर रहे थे.
'सीएए से नागरिकता को खतरा नहीं'
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून से देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है. नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. विपक्ष इसको लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के बारे में देश में गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना को देखते हुए हमारी पार्टी की ओर से पूरे देश में लोगो को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो विरोध नहीं होगा.
![Madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5678033_mdh1.jpg)
कई बार हुआ है संशोधन
उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व जो देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इनका खड्यंत्र समाप्त हो जाएगा. भारतीय नागरिक पर कानून लागू नहीं है. यह नागरिकता देने के लिए है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में पीड़ित दबे कुचले लोगों को नागरिकता प्रदान की जाएगी. पूर्व में भी नागरिकता संशोधन में कई बार संशोधन किया गया है. लोगों के भले के लिए कानून बनाया गया है. जिनको कानून से सहमति नहीं है. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं.
![Madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5678033_mdh2.jpg)
विरोध के दौरान सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग क्यों?
उन्होंने कहा कि विरोध के दौरान सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है? जदयू के समर्थन के सवाल पर कहा से समर्थन दिया है बढ़िया से जदयू बीजेपी की सरकार चला रही है. आगामी चुनाव में भी सरकार का गठन किया जाएगा. वहीं, एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि नागरिकता बिल से विपक्ष अब समझ गया है. कुछ लोग विरोध कर रहे हैं.