मधुबनी: मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसआईटी की टीम गठित कर 2 मामले के 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है. पुलिस ने जयनगर दुल्लीपट्टी के पंसस सत्तन झा और राजनगर बड़हारा के मुखिया सत्यनारायण यादव के शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.
एसआईटी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि दोनों मामले में एसआईटी की टीम गठित की गई थी. एसआईटी ने इन दोनों घटनाकांड के 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. जयनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने लाला मिश्रा, मो. सद्दाम उर्फ छोटू और अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और 3 कारतूस बरामद हुआ.
अपराधियों ने की संलिप्तता स्वीकार
सभी अपराधियों ने दोनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एसआईटी टीम में पुअनि अतुल कुमार मिश्र, एसएन नारंग, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, लाल बाबू पासवान व टेक्निकल सेल के सुरेश कुमार शामिल थे.