कटिहार(बारसोई): जिले के बारसोई नगर पंचायत की मुख्य पार्षद अमृता देवी के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. मतदान के दौरान कुल 17 वार्ड पार्षदों में से 12 वार्ड पार्षद ने इसे सही ठहराया. जिसके बाद मुख्य पार्षद अमृता देवी को अपना पद छोड़ना पड़ा. करीब 20 दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था.
बुधवार की दोपहर नपं कार्यालय प्रांगण में विशेष नियुक्त दंडाधिकारी के निगरानी में उप मुख्य पार्षद लुतफुन बेगम के अध्यक्षता में मत विभाजन का बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 12 मत गिरे. 4 वार्ड पार्षद अनुपस्थित रहे. बैठक के दौरान वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, दीपक चंद्र दास और अन्य ने मुख्य पार्षद पर विकास कार्यों पर रुचि नहीं होने से बारसोई का विकास बाधित होने का आरोप लगाते हुए उनके पति द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिससे मजबूरन वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद अमृता देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लाया.
जल्द होगा पद के लिए चुनाव
मत विभाजन के दौरान 4 के मुकाबले 13 वार्ड पार्षदों के मतदान से यह अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इस संबंध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजकिशोर राम ने बताया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में चार के मुकाबले 13 मत मिले अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ और मुख्य पार्षद की कुर्सी गई. नए मुख्य पार्षद के चुनाव हेतु चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आगामी 30 दिनों में निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि का निर्धारण किया जाएगा.