कटिहार: कटिहार के मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) हत्याकांड में पुलिस (Katihar Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी साकेत शुभम उर्फ तारे पासवान को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. कटिहार पुलिस ने इस घटना में कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें चार नामजद जबकि पांच अप्राथमिकी अभियुक्त हैं.
ये भी पढ़ें: कटिहार मेयर हत्याकांड LIVE VIEDO: 8 सेकेंड के CCTV फुटेज में भागते दिखे अपराधी, आप पहचानते हैं क्या?
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (SP Vikas Kumar)ने बताया कि पुलिस ने साकेत शुभम उर्फ तारे पासवान को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पांच नामजद अभियुक्तों के अलावा चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक देशी पिस्टल का मैगजीन, चार जिन्दा कारतूस लोडेड, दो खोखा, एक कारतूस का अग्रभाग, एक देशी पिस्टल बिना मैगजीन का, एक देशी लोडेड कट्टा, चार मोटरसाइकिल और एक अपराधी का सीसीटीवी फुटेज में पहना हुआ टी-शर्ट और पैंट बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि कटिहार मेयर शिवराज पासवान की उस समय अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हत्या कर दी थी जब वह किसी पंचायती को निपटाकर अपने बुलेट मोटरसाइकिल से घर को लौट रहे थे. घटना के समय अकेले थे. उनका बॉडीगार्ड साथ नहीं था.