कटिहार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020 का बजट पेश किया. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये बजट देश विरोधी, किसान विरोधी और छात्र विरोधी है.
'पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के फायदे के लिए लाया गया बजट'
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव शनिवार को कटिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कटिहार रेलवे स्टेशन पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट देश विरोधी, किसान विरोधी और छात्र विरोधी है. ये बजट सिर्फ पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. केंद्र सरकार इसके जरिए चुनाव के लिए संसाधन उपलब्ध कर रही है.
'2022 तक संविधान खत्म करना चाहती है सरकार'
पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 2022 तक संविधान को खत्म करना चाहती है. बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है, जिसके बाद बिहार में बजट पर सियासत तेज हो गई है.