कटिहार: जिले के डंडखोरा गांव के एक घर में लालटेन अचानक बलास्ट कर गया. जिसके चलते लालटेन की चिंगारी से झोपड़ी में लग गई. वहीं, इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत को नाजुक देखते हुए पांचों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
बताया जाता हैं कि इलाके में देर शाम तेज हवा के साथ आंधी आने के चलते बिजली गुल हो गई. जिसके बाद फूलो देवी ने घर केरोसिन लालटेन को जला रही थी. तभी लालटेन अचानक बलास्ट कर गया. जिससे पास में रखे केरोसिन गैलन में आग लग गई.
देखते ही देखते आग ने झोपड़ी को अपने जद में ले लिया. जब तक ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ते तब तक पांच लोग बुरी तरह झुलस चुके थे. जिन्हें आनन-फानन में पीएचसी लाया गया. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ता देख उन्हें कटिहार रेफर किया गया. जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.