गया: देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका जतायी जा रही है. केंद्र और राज्य सरकारें उससे निपटने की तैयारी कर रही हैं. कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाये जाने के साथ ही अभी भी काफी सख्ती बरती जा रही है. अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गया जंक्शन (Gaya Junction) के मुख्य गेट पर कोरोना जांच (Corona Test) के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: गया में वायरल फीवर का कहर, ANMCH में 90 फीसदी बेड फुल
गया जंक्शन (Gaya Junction) पर उतरने वाले कई यात्री कोरोना टेस्ट करवाने में आनाकानी कर रहे हैं. आज तो एक यात्री ने हद पार कर दी. कोविड टेस्ट (Covid Test) कराने को लेकर एक स्वास्थ्य कर्मी को थप्पड़ जड़ (Woman Slaps Health Worker) दिया. इसके विरोध में गया जंक्शन पर कोविड टेस्ट ड्यूटी में तैनात लैब टैक्निशियन हड़ताल पर चले गये.
दरअसल, गया जंक्शन पर चौबीस घंटे कोविड-19 (Covid-19) की जांच की जाती है. आज सुबह करीब चार बजे गया जंक्शन पर एक साथ दो तीन ट्रेनें पहुंचीं. ट्रेनों के आते ही कोविड-19 की जांच टीम रेल यात्रियों की जांच में जुट गए. जांच कराने में कई यात्री आनाकानी और बहानेबाजी करने लगे. कई यात्री जांच टीम से उलझ गये, बहस करने लगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बंद फाटक से बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स...अचानक आ गई ट्रेन... देखें फिर क्या हुआ
इसी बीच एक महिला यात्री जांच सेंटर के काउंटर पर पहुंची. वह कोविड टेस्ट करवाने से मना करने लगी. काफी दबाव देने के बाद टेस्ट हुआ और महिला निगेटिव पायी गयी. कुछ देर बाद अचानक वह महिला आयी नाक से नमूना अच्छे से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य कर्मी का कॉलर पकड़ लिया. उसके बाद उस स्वास्थ्य कर्मी को तीन थप्पड़ जड़ दिये.
स्वास्थ्य कर्मी ने इस बात की शिकायत जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. उदय मिश्र से की है. गया जंक्शन पर कोविड टेस्ट काउंटर पर सुरक्षा और महिला के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी जिला प्रशासन से महिला के खिलाफ करवाई की मांग करेगा.
ये भी पढ़ें: गया: सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा
पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी धीरज सिंह ने बताया की जब तक उसे न्याय नहीं मिलता, तब तक सभी लैब टेक्निशियन हड़ताल पर रहेंगे. वे ड्यूटी पर तो रहेंगे लेकिन जांच नहीं करेंगे. उसने बताया कि स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ से शिकायत करने पहुंचा था लेकिन उन्होंने नहीं सुनी.
बता दें गया जंक्शन पर चौबीस घंटे कोविड-19 की जांच की जाती है. यहां शिफ्ट में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ड्यूटी करते हैं. कल सुबह मुंबई मेल से गया जंक्शन पर उतरी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी. कोरोना पॉजिटिव युवती टेस्ट करवाने में काफी आनाकानी कर रही थी. इसके परिवार के लोग भी स्वास्थ्य कर्मी पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्वास्थ्य कर्मी डटे रहे. जांच में युवती कोविड पॉजिटिव पायी गयी थी.
ये भी पढ़ें: VIDEO : हाथ में हथकड़ी और पुलिस की स्कॉर्पियो से मुखिया के लिए पर्चा भरने पहुंचा 'बुलेट बाबा'