गया: गया के डेल्हा थाना की पुलिस ने छिनतई व लूटपाट की घटना करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तारी किया है. तीनों अपराधी डेल्हा थाना क्षेत्र (Delha police Station Area) के रहने वाले हैं. इनके द्वारा रेलवे लाइन और आसपास में सटे इलाकों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है.
ये भी पढ़ें- गया: बच्ची से दुष्कर्म और हाईवा की चोरी के मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा: इस संबंध में डेल्हा थाना के थाना अध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि लगातार इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी और अपराधियों की तलाश की जा रही थी. इसी क्रम में लूट की एक घटना सामने आने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया था, जिसमें तीन अपराधियों को चिन्हित किया गया था. फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में चिन्हित किए गए तीन अपराधियों को पकड़ा गया है.
आरोपियों से पूछताछ जारी: गिरफ्तार अपराधियों में ओमप्रकाश उर्फ कारा दुलार गंज, विकी कुमार और कन्हैया कुमार उर्फ कन्हैया पासवान शामिल हैं. यह दोनों विजय बीघा डेल्हा थाना के रहने वाले हैं. घटना करने वालों में मुख्य रूप से विकी कुमार और कन्हैया पासवान शामिल रहते थे. इनके पास से मोबाइल की बरामदगी की गई है. तीनों ने पूछताछ के क्रम में कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. तीनों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
राहगीरों को बनाते थे निशाना: थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि ये अपराधी राहगीरों से लूटपाट की घटना करते थे. बीते महीने रेलवे के लोको पायलट से भी लूट की घटना को अंजाम देने में इन्हीं अपराधियों की संलिप्तता थी. इसके अलावा इस तरह की कई और वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP