गयाः गया में बुधवार को नगर प्रखंड में कार्यरत अंचल कर्मचारियों ने तालाबंदी कर अंचल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि तबीयत खराब रहने बेटी की शादी हो या कोई भी जरूरी काम क्यों न हो उन्हें आवेदन देने के बाद भी छुट्टी नहीं दी जाती.
तालाबंदी कर रहे अंचल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हर बात पर सीओ अभद्र व्यवहार करते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब प्रावधान में छुट्टी का अधिकार है तो उन्हें अवकाश क्यों नहीं दिए जाते.
वेतन पर भी रोक की धमकी
कर्मचारियों का कहना है कि छुट्टी की बात करने पर अंचलाधिकारी कहते हैं कि मेरा खुद का वेतन जिलाधिकारी ने रोक रखा है. मै भी अपका वेतन रोक लूंगा. साथ ही अंचलाधिकारी ये भी कहते हैं कि कर्मचारी कोई काम भी नहीं करते.
अंचलाधिकारी की सफाई
कर्मचारियों के आरोप पर अंचल अधिकारी का कहना हा कि सभी अंचल कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उससे क्या होगा. छुट्टी लेने से कोई मना नहीं करता लेकिन जिम्मेदारी पहले होनी चाहिए. वेतन रोकने के सवाल पर वे कहते हैं कि ये आरोप बेबूनियाद है.