ETV Bharat / city

गया: पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर, DM ने लिया घाट का जायजा - पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर

पितृपक्ष का आरंभ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से होता है. अश्विन माह का पहला पखवाड़ा जिसे माह का कृष्ण पक्ष भी कहा जाता है. जिसे पितृपक्ष के रूप में माना जाता है. इन दिनों हिंदू धर्म के लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं.

डीएम ने लिया घाट का जायजा
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 4:45 PM IST

गया: 12 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. जिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बोधगया बकरौर के धर्मांरन्य और मतांगबापी वेदी का निरीक्षण किया. वेदियों की साफ सफाई, लाईट और शुद्ध पेयजल की तत्काल व्यवस्था कराने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर के रंग-रोगन, परिसर के बाहर लगी पार्किंग और दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ की जांच करने के लिए फूड इंस्पेक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए. साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को पार्किंग के नजदीक शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

पितृपक्ष मेले की तैयारी जोरों पर

पितृपक्ष के महत्व

बता दें कि पितृपक्ष का आरंभ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से होता है. अश्विन माह का पहला पखवाड़ा, जिसे माह का कृष्ण पक्ष भी कहा जाता है. जिसे पितृपक्ष के रूप में माना जाता है. इन दिनों हिंदू धर्म के लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं. उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं. उनकी आत्मा की शांति के लिए स्नान, दान, तर्पण आदि करते हैं.

Gaya
घाट पर बना मंदिर

गया: 12 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. जिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बोधगया बकरौर के धर्मांरन्य और मतांगबापी वेदी का निरीक्षण किया. वेदियों की साफ सफाई, लाईट और शुद्ध पेयजल की तत्काल व्यवस्था कराने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर के रंग-रोगन, परिसर के बाहर लगी पार्किंग और दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ की जांच करने के लिए फूड इंस्पेक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए. साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को पार्किंग के नजदीक शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

पितृपक्ष मेले की तैयारी जोरों पर

पितृपक्ष के महत्व

बता दें कि पितृपक्ष का आरंभ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से होता है. अश्विन माह का पहला पखवाड़ा, जिसे माह का कृष्ण पक्ष भी कहा जाता है. जिसे पितृपक्ष के रूप में माना जाता है. इन दिनों हिंदू धर्म के लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं. उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं. उनकी आत्मा की शांति के लिए स्नान, दान, तर्पण आदि करते हैं.

Gaya
घाट पर बना मंदिर
Intro:Body:गया बोधगया माहा संगम पितृपक्ष मेला को लेकर जिला अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह पिण्ड विदियो को किया निरक्षण
पितृपक्ष मेला की तैयारी के लेकर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने बोधगया बकरौर के धर्मांरन्य व मतांगबापी वेदी का निरक्षण के दौरन दो वेदियो पर साफ सफाई लाईट सुध पेयजल स्वस्थय सुरक्षा जैसी सारी सुविधा मुकम्मल करने का आदेश सम्म्धीत अधिकारीयो तत्काल दिया
वही मन्दिर समिति को मन्दिर रंगाई पूताई का भी निर्देश दिया मुहाने नदी के किनारे जेसेबी से बालू की खुदाई करवाने को कहा गया मन्दिर परिसर के वाहर पार्किंग स्थल के समीप।लगने वाले दुकानो को खाध्य पदार्थ को जाच करने हेतू फूड इंस्पेक्टर की नियुक्क्ती करने का निर्देश दिया
वाहन पार्किंग स्थल के समीप दो सौचलय की व्यवस्था करने का नगर पंचायत बोधगया अधिकारी को दिया
आपको बता दे की 14 सितंबर को माहा संगम पितृपक्ष मेला की शुभआरम्भ होना है
भारत वर्ष के अलवा विदेशी तीर्थ यात्री भी गया अपने पितरो को मोक्ष के लिये पिण्ड तर्पण करने आते हैं जिससे काफी सख्या मे प्रायटको को सारी सुबिधा जिला प्रशासन को मुकम्मल करने की जिम्मेवारी रहता हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.