गया: शहर के कई इलाकों में गुरुवार को मेघा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. परिवहन पदाधिकारी सहित जिले के कई अन्य वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इसी दौरान स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई.
विधायक के घर में घुसी पुलिस
दरअसल, शहर के एपी कॉलोनी मोड़ पर सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित रंजन के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका, जो बाइक छोड़कर पुलिस को चकमा देते हुए गुरुआ विधानसभा के भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी के आवास में घुस गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस विधायक के घर में घुस गई, जिसको लेकर स्थानीय लोग नाराज हो गए. जिस कारण स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच बहस हो गई.
स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय महिला प्राची ने बताया कि वह अपने घर के गेट पर खड़ी थी. उसी समय अचानक पुलिस उसके घर में घुसने लगी. प्राची ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर पक्षपात कर रही है. लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन के अधिकारी खुलेआम सड़क पर बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, छोटे बच्चों को रोककर जुर्माना वसूला जा रहा है. लोगों ने पुलिस पर आमलोगों से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया.
वहीं, इस मामले पर सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित रंजन ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहन चालकों के लाइसेंस, इंश्योरेंस, हेलमेट सहित अन्य कागजातों की चेकिंग की जा रही थी. इसी सिलसिले में पुलिस घर में घुसी थी.