गया (इमामगंज): बिहार के गया जिले में नक्सली (Naxali) के घर पर कपड़ा, दवाइयां एवं राशन के साथ अन्य सामान पहुंचने जा रहे, तीन नक्सलियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया (Police Siege And Arrest) है. सभी के पास से खाने-पीने की राशन सामग्री (Food Rations), कपड़ा, जूता एवं जड़ी-बूटी की दवाइयां अन्य सामान बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली को बुधवार को न्यायालय (Court) में पेश कर जेल भेजा जाएग
ये भी पढ़ें- जमुई से एक नक्सली गिरफ्तार, चोरमारा की पहाड़ी पर मना रहे थे शहीद सप्ताह
दरअसल, पुलिस अनुमंडल अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र गेंजना गांव में नक्सली के घर पर कपड़ा, दवाइयां एवं राशन के अन्य सामान पहुंचाने जा रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लुटुआ थाना क्षेत्र गेंजना गांव में नक्सली के घर पर कपड़ा एवं अन्य सामान पहुंचाए जाने की गुप्त सूचना पर तीन नक्सली को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है.
'गिरफ्तार नक्सली की पहचान गेंजना गांव निवासी नरेश यादव, मुजफ्फरपुर जिले के देवनारायण राम और मोतिहारी जिले के श्याम बाबू के रूप में की गई है. श्याम बाबू का भाई नक्सली है. उसका नाम रामबाबू है और देवनारायण की बेटी भी नक्सली है. उसी को सामान पहुंचाने के लिए गेंजना गांव में आया हुआ था. वहीं इन सभी के पास से खाने-पीने की राशन सामग्री, कपड़ा, जूता एवं जड़ी बूटी की दवाइयां अन्य सामान बरामद की गई है.' : अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी
ये भी पढ़ें- 10 साल से पुलिस के नाक में कर रखा था दम, लेवी वसूलने आए नक्सली कमांडर को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा
उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार किए गए नक्सली को बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि पुलिस नक्सलियों पर नकले कसने को लेकर चौकस है. जमुई (Jamui) में एसएसबी (SSB) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सल कांड (Naxal Case) में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सलियों के लिए हथियार (Arms) और लेवी (Levy) पहुंचाने का काम करता था.
वहीं कुछ दिन पहले 31 जुलाई को शेखपुरा जेल में बंद नक्सली कमांडर (Naxal Commander) सुरेंद्र यादव ने अपने सहयोगियों के साथ चौरा रेलवे स्टेशन (Chaura Railway Station) को उड़ाने की साजिश रची थी. नक्सलियों की इस धमकी के कारण 4 घंटे तक इस रूट में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था. इस घटना को अंजाम देने पहुंचे दो नक्सलियों को लगभग 23 दिनों बाद विस्फोटक के साथ सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा ब्लास्ट: खूंखार अब्दुल करीम 'टुंडा' ने दिया था आतंकी भाइयों को प्रशिक्षण, जानें कौन है 40 बम धमाकों का ये आरोपी
ये भी पढ़ें- विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी