ETV Bharat / city

गया सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत, अचानक बीमार होने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम - मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

गया सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत (One Prisoner Dies in Gaya Central Jail) हो गई. शराब मामले में जेल में गए अधेड़ व्यक्ति की मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारियों ने मृतक कैदी के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

गया सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत
गया सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:00 PM IST

गया: बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की मौत (One Prisoner Dies in Gaya) हो गई. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हुई है. मृतक डोभी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई और फिर इलाज के क्रम में मौत हो गई. बंदी शराब के मामले में जेल में बंद था. इस संबंध में गया सेंट्रल जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा (Gaya Central Jail Superintendent Vijay Kumar Arora) ने बताया कि एक बंदी की मौत इलाज के दौरान हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

'मृतक की पहचान सुरेश चौधरी पिता रतन चौधरी के रूप में हुई है, जो गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत वीरा गांव का रहने वाला था. बीती रात को अचानक सुरेश चौधरी की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किंतु इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई. सुरेश चौधरी शराब मामले में बंदी था. उसके मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.' - विजय कुमार अरोड़ा, अधीक्षक, गया कारा

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप: मृतक के परिजनों ने सुरेश चौधरी की मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. परिजनों के मुताबिक सुरेश के इलाज में लापरवाही बरती गई, इसलिए उसकी मौत हो गई. उनका साफ-साफ कहना था कि जेल प्रशासन के लापरवाही के कारण सुरेश चौधरी की मौत हुई है. वहीं जेल प्रशासन ने इस प्रकार के आरोप को गलत बताया है. जेल के अधिकारियों का कहना है कि जेल में सारे बंदियों की पूरी तरह से देखभाल की जाती है.

गया: बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की मौत (One Prisoner Dies in Gaya) हो गई. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हुई है. मृतक डोभी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई और फिर इलाज के क्रम में मौत हो गई. बंदी शराब के मामले में जेल में बंद था. इस संबंध में गया सेंट्रल जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा (Gaya Central Jail Superintendent Vijay Kumar Arora) ने बताया कि एक बंदी की मौत इलाज के दौरान हुई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

'मृतक की पहचान सुरेश चौधरी पिता रतन चौधरी के रूप में हुई है, जो गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत वीरा गांव का रहने वाला था. बीती रात को अचानक सुरेश चौधरी की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किंतु इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई. सुरेश चौधरी शराब मामले में बंदी था. उसके मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.' - विजय कुमार अरोड़ा, अधीक्षक, गया कारा

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप: मृतक के परिजनों ने सुरेश चौधरी की मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. परिजनों के मुताबिक सुरेश के इलाज में लापरवाही बरती गई, इसलिए उसकी मौत हो गई. उनका साफ-साफ कहना था कि जेल प्रशासन के लापरवाही के कारण सुरेश चौधरी की मौत हुई है. वहीं जेल प्रशासन ने इस प्रकार के आरोप को गलत बताया है. जेल के अधिकारियों का कहना है कि जेल में सारे बंदियों की पूरी तरह से देखभाल की जाती है.

ये भी पढ़ें- बिहार: हाजीपुर जेल की लापरवाही, मुर्दे को लगाई हथकड़ी, मचा कोहराम

ये भी पढ़ें- नालंदा जेल में बंद कैदी की मौत, 2 माह पूर्व छेड़खानी के आरोप में भेजा गया था जेल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.