ETV Bharat / city

गया में नक्सलियों का ड्रोन बरामद, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी - ETV Bihar News

गया में नक्सलियों का ड्रोन बरामद हुआ है. इसके साथ ही कई और सामानों की बरामदगी सुरक्षाबलों ने की है. सर्च ऑपरेशन के दौरान कामयाबी मिली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 4:28 PM IST

गया : बिहार के गया में नक्सलियों का ड्रोन समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुआ (Naxalites drone recovered in Gaya) है. 205 कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की छापेमारी में नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली. गया के छकरबंधा और औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के सीमांत इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चला. इस दौरान जंगल से नक्सली का ड्रोन, रेडियो सेट सहित अन्य सामग्री जब्त गई है. इसका प्रयोग नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने, दूरसंचार बनाने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते थे. इस बरामदगी ने नक्सलियों को बहुत बड़ा झटका दिया है.

ये भी पढ़ें - गया में नक्सली साजिश नाकाम.. IED और 250 डेटोनेटर बरामद

ऑपरेशन के लिए विशेष टीम का हुआ था गठन : पूरा अभियान कमांडेण्ट - 205 कोबरा बटालियन के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ गया के निर्देशन में चलाया गया. नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में 205 कोबरा बटालियन, 47 वाहिनी सीआरपीएफ, 159 वाहिनी सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस के द्वारा गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला ड्रोन कैमरा सहित अन्य सामग्री को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किया गया.

इन सामग्रियों की हुई है बरामदगी : बरामद किए गए सामग्रियों में ड्रोन मेक माविक 2-01 नग, मोटोरोला सेट ( T5720) - 15 नग, नियर विजन टेस्ट किट- 01 नग, नक्सल साहित्य मेडिसिन, खाने-पीने की वस्तु, काला नक्सल डायरी - 01 नग, ब्लैक कपड़ा - 14 मीटर, दैनिक उपयोग की जाने वाली वस्तु, कपड़े, नक्सल बैज - 70 नग शामिल हैं.

कोबरा कमांडेंट की देखरेख में चला ऑपरेशन : 205 कोबरा बटालियन, 47 वाहिनी सी.आर.पी.एफ, 159 वाहिनी सी.आर.पी.एफ, पुलिस अधिक्षक औरंगाबाद सहायक पुलिस अधीक्षक परिचालन औरंगाबाद जिला पुलिस बल के टीमों के साथ चले संयुक्त अभियान में नक्सलियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले ड्रोन एवं काफी मात्रा में वायरलेस सेट की बरामदगी हुई.

''छकरबंधा जंगली क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिससे कि नक्सल अपने छकरबंधा जैसे स्थायी शरण स्थली को छोड़कर किसी अन्य इलाके में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.''- सुरक्षा बल के अधिकारी

गया : बिहार के गया में नक्सलियों का ड्रोन समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुआ (Naxalites drone recovered in Gaya) है. 205 कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की छापेमारी में नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली. गया के छकरबंधा और औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के सीमांत इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चला. इस दौरान जंगल से नक्सली का ड्रोन, रेडियो सेट सहित अन्य सामग्री जब्त गई है. इसका प्रयोग नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने, दूरसंचार बनाने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते थे. इस बरामदगी ने नक्सलियों को बहुत बड़ा झटका दिया है.

ये भी पढ़ें - गया में नक्सली साजिश नाकाम.. IED और 250 डेटोनेटर बरामद

ऑपरेशन के लिए विशेष टीम का हुआ था गठन : पूरा अभियान कमांडेण्ट - 205 कोबरा बटालियन के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ गया के निर्देशन में चलाया गया. नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में 205 कोबरा बटालियन, 47 वाहिनी सीआरपीएफ, 159 वाहिनी सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस के द्वारा गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला ड्रोन कैमरा सहित अन्य सामग्री को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किया गया.

इन सामग्रियों की हुई है बरामदगी : बरामद किए गए सामग्रियों में ड्रोन मेक माविक 2-01 नग, मोटोरोला सेट ( T5720) - 15 नग, नियर विजन टेस्ट किट- 01 नग, नक्सल साहित्य मेडिसिन, खाने-पीने की वस्तु, काला नक्सल डायरी - 01 नग, ब्लैक कपड़ा - 14 मीटर, दैनिक उपयोग की जाने वाली वस्तु, कपड़े, नक्सल बैज - 70 नग शामिल हैं.

कोबरा कमांडेंट की देखरेख में चला ऑपरेशन : 205 कोबरा बटालियन, 47 वाहिनी सी.आर.पी.एफ, 159 वाहिनी सी.आर.पी.एफ, पुलिस अधिक्षक औरंगाबाद सहायक पुलिस अधीक्षक परिचालन औरंगाबाद जिला पुलिस बल के टीमों के साथ चले संयुक्त अभियान में नक्सलियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले ड्रोन एवं काफी मात्रा में वायरलेस सेट की बरामदगी हुई.

''छकरबंधा जंगली क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिससे कि नक्सल अपने छकरबंधा जैसे स्थायी शरण स्थली को छोड़कर किसी अन्य इलाके में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.''- सुरक्षा बल के अधिकारी

Last Updated : Sep 5, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.