गया : बिहार के गया में महज एक फीट जमीन विवाद में युवक की हत्या (Murder Of A Youth In Gaya) कर दी गई. जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा और फिर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें - गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया
मकान निर्माण के दौरान राॅड से किया गया हमला : जानकारी के अनुसार, गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के उसेवा गांव में दुखी मल्लाह अपने मकान का निर्माण करा रहा था. उसके बगल की जमीन उदय मल्लाह की थी. मकान निर्माण के दौरान उदय मल्लाह का कहना था कि एक फीट हमारे जमीन में बढ़कर दुखी मल्लाह मकान बना रहा है. इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ा और फिर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दुखी मल्लाह ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उदय मल्लाह के सिर पर राॅड से कई प्रहार कर दिया.
लोहे के राॅड से प्रहार होने के कारण उदय मल्लाह की स्थिति गंभीर हो गई. नजदीक के अस्पताल में उसे ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उदय मल्लाह ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं इस तरह की घटना से गांव का माहौल गमगीन है.
5 लोगों पर FIR दर्ज : मृतक उदय मल्लाह की पत्नी लालसा देवी ने इस घटना को लेकर दुखी मल्लाह, राजेश मल्लाह समेत पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गुरुआ पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इसी घटना के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. इधर, उसेवा गांव के युवक उदय मल्लाह की हत्या की घटना पर बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
''पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.''- अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गुरुआ