गया: बिहार के गया में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी शेरघाटी थाना से (murder accused ran away from police station in gaya) फरार हो गया. कई पुलिसकर्मियों के सामने हत्या का आरोपी भागने में कामयाब रहा. मामले के बाद शेरघाटी थाना की पुलिस हरकत में आई है और उसकी की खोजबीन में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार बीती रात को हत्या के एक आरोपी बैजनाथ नामक शख्स की शेरघाटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तारी की थी.
ये भी पढ़ेंः गया में कारोबारी ने केक नहीं दिया तो अपराधिक तत्वों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक जख्मी
शौच का बहाना बना दिया चकमाः शेरघाटी थाना में पुलिस अभिरक्षा से आरोपित के फरार हो जाने की बात सामने आते ही थाने में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि आरोपी को जेल भेजा जाना था लेकिन इस शातिर अपराधी ने जेल भेजे जाने से पहले पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया. आरोपी बैजनाथ मांझी थाने पर तैनात चौकीदार व पुलिसकर्मियों को शौच करने की बात कह कर हाजत का गेट खुलवाने में कामयाब हो गया और चकमा देकर भाग निकला.
पंकज यादव की गोली मारकर की थी हत्याः जानकारी के अनुसार कि बैद्यनाथ मांझी थाना क्षेत्र के गांव महपतापुर का निवासी है. इस पर गांव के ही पंकज यादव को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इसे लेकर शेरघाटी थाना में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. हत्या वर्ष 2020 में हुई थी और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की थी.
दो साल बाद काफी मशक्कत से पकड़ाया थाः दो साल में गिरफ्तार होने के बाद भी हत्या का आरोपी बैजनाथ मांझी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. हत्यारोपी के फरार होने के मामले को लेकर शेेरघाटी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शेरघाटी थाना की पुलिस आरोपित के भागने की घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तीनों