ETV Bharat / city

फर्जीवाड़े से बहाल 20 से अधिक सरकारी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, होंगे बर्खास्त - ईटीवी बिहार न्यूज

गया में फर्जीवाड़े से बहाल शिक्षकों पर गाज गिरेगी. इसमें सबसे ज्यादा डुमरिया प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में पोस्टेड 19 शिक्षक शामिल हैं. इससे पहले भी जिले में शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya teachers
Gaya teachers
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 3:38 PM IST

गया : बिहार में फर्जी शिक्षक की कमी नहीं (Fake Teacher In Bihar) है. गया में फर्जीवाड़े से बहाल शिक्षकों की संख्या काफी है. पहले भी कई ऐसे शिक्षकों पर गाज गिरी है, जो फर्जी सर्टिफिकेट से बहाल हुए थे. अब ऐसे चिन्हित 20 से अधिक शिक्षकों पर फिर गाज गिरनी तय (teachers will be sacked in Gaya) है. गया जिले में प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित रहे 20 से अधिक शिक्षकों को बर्खास्त किया जाना है. इसके लिए संबंधित प्रखंडों के बीईओ ने कार्रवाई के लिए डीईओ गया को अनुशंसा की है. इन शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया था.

ये भी पढ़ें - मधुबनी: शिक्षकों के फर्जी नियोजन मामले में DPO गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नियोजन इकाइयों को जारी किए गए निर्देश : गया जिले के वजीरगंज और डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में फर्जीवाड़े पर बहाल 20 से अधिक सरकारी शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. इन शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाइयों को निर्देशित किया जा चुका है. इसमें डुमरिया प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में पोस्टेड 19 शिक्षक शामिल हैं. वही वजीरगंज प्रखंड में तीन शिक्षकों पर बर्खास्तगी की गाज गिरेगी.



2013-14 में हुए थे बहाल : जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013-14 में इनकी बहाली हुई थी. वहीं फर्जीवाड़े के संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद इनका वेतन संबंधित प्रखंडों के बीईओ की जांंच रिपोर्ट पर 2018 से बंद कर दिया गया है. अब इन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. डीईओ गया ने ऐसे शिक्षकों की बर्खास्तगी के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल गया जिले के डुमरिया प्रखंड के डेढ़ दर्जन और वजीरगंज प्रखंड के कुछ शिक्षकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत जिन विद्यालयों के शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है, उसमें प्राथमिक विद्यालय बिहिआईन के शिक्षक संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय मंझौली के सुनील कुमार और कंचन शर्मा हैं. इसी प्रकार डुमरिया प्रखंड अंतर्गत जिन विद्यालयों के शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी है, उसमें सत्येंद्र कुमार प्रा.वि. हरियो बारा, संजय कुमार प्रा.वि. बागपुर, सतीश कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार प्रकाश प्रा.वि. नयकीडीह, निर्मल कुमार प्राथमिक विद्यालय नोनीसोत, प्रा.वि. रजबलिया की नीरू कुमारी, प्रा.वि. करमा के जवाहर प्रसाद, रूबी कुमारी, नीतू कुमारी प्रा.वि. महुड़ी, यास्मीन खातून कन्या प्रा.वि. पनकरा, बेबी कुमारी प्रा.वि. तारचुआं, मो. नसीरूद्दीन प्रा.वि. चौरीटांड़, जितेंद्र कुमार प्रा.वि. बुढ़ा-बुढ़ी, राजीव रंजन व संजय कुमार प्रा.वि. चटकपुर, संजय प्रसाद उर्दू प्रा.वि. सलैया, दुर्गा प्रसाद प्रा.वि. रक्षेया एचटी, प्रा. वि अनवरल सलैया के उपेंद्र कुमार शामिल हैं. इनके विरूद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है.

पहले भी कई शिक्षकों पर हुई है कार्रवाई : गौरतलब हो कि गया जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बहाल हो गए थे. हालांकि धीरे-धीरे जांच के बाद ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होती रही है.




गया : बिहार में फर्जी शिक्षक की कमी नहीं (Fake Teacher In Bihar) है. गया में फर्जीवाड़े से बहाल शिक्षकों की संख्या काफी है. पहले भी कई ऐसे शिक्षकों पर गाज गिरी है, जो फर्जी सर्टिफिकेट से बहाल हुए थे. अब ऐसे चिन्हित 20 से अधिक शिक्षकों पर फिर गाज गिरनी तय (teachers will be sacked in Gaya) है. गया जिले में प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित रहे 20 से अधिक शिक्षकों को बर्खास्त किया जाना है. इसके लिए संबंधित प्रखंडों के बीईओ ने कार्रवाई के लिए डीईओ गया को अनुशंसा की है. इन शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया था.

ये भी पढ़ें - मधुबनी: शिक्षकों के फर्जी नियोजन मामले में DPO गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नियोजन इकाइयों को जारी किए गए निर्देश : गया जिले के वजीरगंज और डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में फर्जीवाड़े पर बहाल 20 से अधिक सरकारी शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. इन शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाइयों को निर्देशित किया जा चुका है. इसमें डुमरिया प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में पोस्टेड 19 शिक्षक शामिल हैं. वही वजीरगंज प्रखंड में तीन शिक्षकों पर बर्खास्तगी की गाज गिरेगी.



2013-14 में हुए थे बहाल : जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013-14 में इनकी बहाली हुई थी. वहीं फर्जीवाड़े के संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद इनका वेतन संबंधित प्रखंडों के बीईओ की जांंच रिपोर्ट पर 2018 से बंद कर दिया गया है. अब इन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. डीईओ गया ने ऐसे शिक्षकों की बर्खास्तगी के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल गया जिले के डुमरिया प्रखंड के डेढ़ दर्जन और वजीरगंज प्रखंड के कुछ शिक्षकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत जिन विद्यालयों के शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है, उसमें प्राथमिक विद्यालय बिहिआईन के शिक्षक संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय मंझौली के सुनील कुमार और कंचन शर्मा हैं. इसी प्रकार डुमरिया प्रखंड अंतर्गत जिन विद्यालयों के शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी है, उसमें सत्येंद्र कुमार प्रा.वि. हरियो बारा, संजय कुमार प्रा.वि. बागपुर, सतीश कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार प्रकाश प्रा.वि. नयकीडीह, निर्मल कुमार प्राथमिक विद्यालय नोनीसोत, प्रा.वि. रजबलिया की नीरू कुमारी, प्रा.वि. करमा के जवाहर प्रसाद, रूबी कुमारी, नीतू कुमारी प्रा.वि. महुड़ी, यास्मीन खातून कन्या प्रा.वि. पनकरा, बेबी कुमारी प्रा.वि. तारचुआं, मो. नसीरूद्दीन प्रा.वि. चौरीटांड़, जितेंद्र कुमार प्रा.वि. बुढ़ा-बुढ़ी, राजीव रंजन व संजय कुमार प्रा.वि. चटकपुर, संजय प्रसाद उर्दू प्रा.वि. सलैया, दुर्गा प्रसाद प्रा.वि. रक्षेया एचटी, प्रा. वि अनवरल सलैया के उपेंद्र कुमार शामिल हैं. इनके विरूद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है.

पहले भी कई शिक्षकों पर हुई है कार्रवाई : गौरतलब हो कि गया जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बहाल हो गए थे. हालांकि धीरे-धीरे जांच के बाद ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होती रही है.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.