गया: लोकआस्था के महापर्व छठ (Chhath) को लेकर गया नगर निगम (Gaya Municipal Corporation) ने तैयारी तेज कर दी है. चिह्नित 24 घाटों पर निगम छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है. निगम छठ पूजा के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल कर रहा है. इसे लेकर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित तमात पदाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें छठ महापर्व की क्या है महत्ता, कैसे हुई शुरुआत
सर्वप्रथम शहर के सिंगरा स्थान सरोवर देखने पहुंचे. जहां सरोवर की साफ-सफाई सहित कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने विष्णुपद स्थित देवघाट का जायजा लिया. जहां देखा गया कि फल्गु नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी के कारण व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी. साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित कई तरह के जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
सूर्यकुंड तालाब के निरीक्षण के दौरान मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त संबंधित से कहा कि तालाबों के चारों ओर सीढ़ियों की घिसाई सही ढंग से कराएं और पानी में पर्याप्त मात्रा में फिटकिरी डालें. इसके अलावा पिताहमहेश्वर घाट, सूर्य पोखरा सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है. पिछले वर्ष कोरोना के कारण छठ पूजा का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस बार छठ पूजा की जा रही है.
''छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए निगम पूर्व से ही पूरी तरह गंभीर है और तैयारियों में जुटा है.''- वीरेंद्र कुमार, मेयर, गया
वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसे लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार छठ पूजा करने की अनुमति दी गई है. अभी भी यदा-कदा कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
''लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों को किसी प्रकार से समस्या न हो. इसके लिए निगम कृत संकल्पित है. निगम लगभग 24 घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था में जुटा हुआ है. दो पालियों में लगभग 300 सफाई कर्मियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. शहर के प्रमुख सरोवरों की साफ सफाई की जा रही है. घाटों पर चेंजिंग रूम, विशेष प्रकाश व्यवस्था, शौचालय सहित कई तरह की व्यवस्था की जा रही है. कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा.''- मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर, गया
लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर गया नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. चिन्हित 24 घाटों पर निगम छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रही है. इसे लेकर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित तमात पदाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. इस मौके पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, प्रतिनिधि सुदामा कुमार दुबे उर्फ छोटू, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, सफाई मुख्य निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.