गयाः बिहार के गया में RJD विधायक खूब झूमी. मौका था डांडिया नृत्य का. एक कार्यक्रम के दौरान डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया था (RJD MLA in dandiya dance ), उसमें बिहार की राजद विधायक मंजू अग्रवाल इस कदर झूमी की देखने वाले देखते रह गए. मंजू अग्रवाल गया के शेरघाटी से विधायक हैं. रानीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं.
इसे भी पढ़ेंः विश्व हिंदू परिषद की मांग, गरबा महोत्सव में केवल हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति दी जाए
इस दौरान आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान आयोजित डांडिया नृत्य में भी शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल शामिल हुईं और काफी देर तक डांडिया नृत्य में झूमती रही. कार्यक्रम बीते दिन रानीगंज में आयोजित हुआ था, जहां अग्रसेन जयंती मनायी जा रही थी. राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने गया के रानीगंज में कार्यक्रम के दौरान कहा कि मातृशक्ति सदैव शक्ति का प्रतीक रही है. इसीलिए वह गृहस्थ जीवन चलाने में भी निपुण होती है.इसे भी पढ़ेंः शक्ति पीठ मां मंगला गौरी मंदिर: यहां गिरा था मां का वक्ष स्थल, इस मंदिर में जलती है सदियों से अखंड ज्योति
मातृशक्ति समाज में नई ऊर्जा का संचार करती है. नारी शक्ति आर्थिक प्रबंधन और बचत का परिचायक होती है. उन्होंने कहा कि समाज का जो भी विद्यार्थी रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहता है, उसको निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं एवं युवतियों के साथ डांडिया खेली और उपस्थित महिलाओं व युवतियों को डांडिया के दौरान झूम कर लोगों को भी झूमा दिया.