ETV Bharat / city

गया में शराब के साथ दो गिरफ्तार, मधेपुरा में भारी मात्रा में शराब बरामद - Liquor Prohibition Law in Bihar

गया और मधेपुरा में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. टीम ने गया में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Two Arrested With Liquor in Gaya) किया है. वहीं मधेपुरा में भी भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered in Madhepura) हुई है.

शराब तस्करों के खिलाफ छापा
शराब तस्करों के खिलाफ छापा
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 11:01 PM IST

गया/मधेपुरा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हैं, लेकिन इसके बावजूद शराब पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रहा है. एक ओर जहां गया में शराब के साथ दो गिरफ्तार (Two Arrested With Liquor in Gaya) हुए हैं, वहीं दूसरी ओर मधेपुरा में भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered in Madhepura) हुई है.

ये भी पढ़ें: गया: बोधगया में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार,195 कार्टन शराब बरामद

गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इमामगंज थाना प्रभारी नैयर एजाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रानीगंज पुल के पास से दो ऑटो वाहन से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद की गई है.

इस संबंध में ऑटो पर सवार चालक सागर कुमार और तपन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. ये लोग शराब को ऑटो के बनाए तहखाने में छुपा कर ला रहे थे. जिसमें 135 लीटर देसी शराब और 55 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जो विभिन्न ब्रांड की है. उन्होंने कहा कि झारखंड का इलाका काफी दूर तक गया जिला से सटा हुआ है, जिस कारण शराब माफिया अवैध शराब को लाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

उधर, मधेपुरा में भी उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना क्षेत्र के नॉलखिया स्थित वार्ड नंबर 1 में छापेमारी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर चिंकू कुमार उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गया.

इसके अलावे मद्यनिषेध विभाग ने मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा स्थित वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है. साथ ही तस्कर राजीव पूर्वे को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया/मधेपुरा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हैं, लेकिन इसके बावजूद शराब पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रहा है. एक ओर जहां गया में शराब के साथ दो गिरफ्तार (Two Arrested With Liquor in Gaya) हुए हैं, वहीं दूसरी ओर मधेपुरा में भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered in Madhepura) हुई है.

ये भी पढ़ें: गया: बोधगया में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार,195 कार्टन शराब बरामद

गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इमामगंज थाना प्रभारी नैयर एजाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रानीगंज पुल के पास से दो ऑटो वाहन से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद की गई है.

इस संबंध में ऑटो पर सवार चालक सागर कुमार और तपन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. ये लोग शराब को ऑटो के बनाए तहखाने में छुपा कर ला रहे थे. जिसमें 135 लीटर देसी शराब और 55 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जो विभिन्न ब्रांड की है. उन्होंने कहा कि झारखंड का इलाका काफी दूर तक गया जिला से सटा हुआ है, जिस कारण शराब माफिया अवैध शराब को लाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

उधर, मधेपुरा में भी उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना क्षेत्र के नॉलखिया स्थित वार्ड नंबर 1 में छापेमारी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर चिंकू कुमार उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गया.

इसके अलावे मद्यनिषेध विभाग ने मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा स्थित वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है. साथ ही तस्कर राजीव पूर्वे को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.