ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मुफस्सिल थाने ने 'रॉकेट' बनाकर उड़ाया, थाना परिसर में फोड़े पटाखे !

बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और गया में पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध था. जिला प्रशासन ने इसे लेकर खूब सख्ती भी बरती लेकिन दिवाली की अगली रात को ही खुद पुलिस वालों ने प्रतिबंध के आदेश को रॉकेट बनाकर उड़ा दिया.

Gaya
Gaya
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 2:32 PM IST

गया: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के पटना (Patna), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), वैशाली (Vaishali) और गया (Gaya) में पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. इन जिलों के डीएम को पत्र भी लिखा गया था लेकिन खुद पुलिस वालों ने उस आदेश को रॉकेट बनाकर उड़ा दिया. दिवाली की दूसरी शाम को गया जिले के मुफस्सिल थाना परिसर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

ये भी पढ़ें: टनकुप्पा SHO की स्थिति खतरे से बाहर, DJ बंद कराने पर युवकों ने मार दी थी गोली

पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही एनजीटी आदेश का खुल्लम-खुला उल्लंघन किया गया. खास बात यह है कि उसी थाने के परिसर में यह सारा खेल हुआ, जहां इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी के न केवल दफ्तर है बल्कि आवास भी हैं. इसके बावजूद खुलेआम एनजीटी के आदेश को ताक पर रख कर हर तरह के पटाखे देर रात तक छोड़े गए. अचरज की बात है कि पटाखा छोड़े जाने से जुड़े इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक शरीक हुए थे.

देखें वीडियो

एनजीटी के आदेश की बखिया उधेड़ने वाले इस पटाख छोड़ने के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो गया जिले के मुफस्सिल थाने का है. जहां पुलिस वाले ही खुलेआम पटाखे छोड़ रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिवाली के एक सप्ताह पूर्व ही आदेशा जारी किया था कि गया जिले में किसी भी प्रकार के पटाखे नहीं छोड़े जाएंगे. इस आदेश का सख्ती से पालन कराने की भी बात कही थी.

ये भी पढ़ें: DJ की धुन पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रही थी युवाओं की टोली, थानेदार ने टोका तो मार दी गोली

हालांकि जिला प्रशासन ने इसे सख्ती से लागू भी किया था. शहर में पटाखों की दुकाने भी सील की गई थीं लेकिन यह सारी सख्ती सिर्फ आम अवाम के लिए ही बरती गई. पुलिस वालों दिवाली की दूसरी रात जमकर पटाखे छोड़े. पटाखे भी सामान्य नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक, कर्कश आवाज, जबर्दस्त धुंआ, उत्सर्जित करने वाले थे. इस वीडियो में वजीरगंज कैंप डीएसपी पूरे पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. धोती, कुर्ता पहनकर पटाखा छोड़े जाने वाले स्थल पर जमीन से लेकर आसमान तक छोड़े जाने वाले सतरंगी पटाखों का नजारा ले रहे थे.

वहीं, थाने के इंस्पेक्टर भी इस पटाखे छोड़कर जश्न में पूरा योगदान दे रहे थे. खास बात यह है भी कि जब शहर में जिला प्रशासन के आदेश पर पटाखे नहीं बिक रहे थे तो पुलिस वालों ने पटाखे कहां से खरीदे? हालांकि इस मामले पर प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: गयाः रिटायर्ड फौजी के अपह्रत बच्चे को पुलिस ने 40 घंटे के अंदर किया बरामद

गया: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के पटना (Patna), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), वैशाली (Vaishali) और गया (Gaya) में पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. इन जिलों के डीएम को पत्र भी लिखा गया था लेकिन खुद पुलिस वालों ने उस आदेश को रॉकेट बनाकर उड़ा दिया. दिवाली की दूसरी शाम को गया जिले के मुफस्सिल थाना परिसर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

ये भी पढ़ें: टनकुप्पा SHO की स्थिति खतरे से बाहर, DJ बंद कराने पर युवकों ने मार दी थी गोली

पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही एनजीटी आदेश का खुल्लम-खुला उल्लंघन किया गया. खास बात यह है कि उसी थाने के परिसर में यह सारा खेल हुआ, जहां इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी के न केवल दफ्तर है बल्कि आवास भी हैं. इसके बावजूद खुलेआम एनजीटी के आदेश को ताक पर रख कर हर तरह के पटाखे देर रात तक छोड़े गए. अचरज की बात है कि पटाखा छोड़े जाने से जुड़े इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक शरीक हुए थे.

देखें वीडियो

एनजीटी के आदेश की बखिया उधेड़ने वाले इस पटाख छोड़ने के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो गया जिले के मुफस्सिल थाने का है. जहां पुलिस वाले ही खुलेआम पटाखे छोड़ रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिवाली के एक सप्ताह पूर्व ही आदेशा जारी किया था कि गया जिले में किसी भी प्रकार के पटाखे नहीं छोड़े जाएंगे. इस आदेश का सख्ती से पालन कराने की भी बात कही थी.

ये भी पढ़ें: DJ की धुन पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रही थी युवाओं की टोली, थानेदार ने टोका तो मार दी गोली

हालांकि जिला प्रशासन ने इसे सख्ती से लागू भी किया था. शहर में पटाखों की दुकाने भी सील की गई थीं लेकिन यह सारी सख्ती सिर्फ आम अवाम के लिए ही बरती गई. पुलिस वालों दिवाली की दूसरी रात जमकर पटाखे छोड़े. पटाखे भी सामान्य नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक, कर्कश आवाज, जबर्दस्त धुंआ, उत्सर्जित करने वाले थे. इस वीडियो में वजीरगंज कैंप डीएसपी पूरे पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. धोती, कुर्ता पहनकर पटाखा छोड़े जाने वाले स्थल पर जमीन से लेकर आसमान तक छोड़े जाने वाले सतरंगी पटाखों का नजारा ले रहे थे.

वहीं, थाने के इंस्पेक्टर भी इस पटाखे छोड़कर जश्न में पूरा योगदान दे रहे थे. खास बात यह है भी कि जब शहर में जिला प्रशासन के आदेश पर पटाखे नहीं बिक रहे थे तो पुलिस वालों ने पटाखे कहां से खरीदे? हालांकि इस मामले पर प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: गयाः रिटायर्ड फौजी के अपह्रत बच्चे को पुलिस ने 40 घंटे के अंदर किया बरामद

Last Updated : Nov 7, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.