ETV Bharat / city

VIDEO: लव कपल के साथ ग्रामीणों का टॉर्चर, जाति पूछी फिर पीटा, लड़की बोली- 'ऐसे तो मैं मर जाऊंगी' - etv bharat

गया में प्रेमी जोड़े से मारपीट (Loving Couple assaulted in Gaya) करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीण प्रेमी युगल की जाति जानने के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में प्रेमी जोड़े से मारपीट
गया में प्रेमी जोड़े से मारपीट
author img

By

Published : May 16, 2022, 5:55 PM IST

गया: बिहार के गया में प्रेमी युगल को प्रताड़ित करने का मामला (Case of torture of loving couple in Gaya) सामने आया है. दरअसल, कोंच थाना क्षेत्र (Konch Police Station Area) में जात जानने के लिए कुछ लोग प्रेमी जोड़े को प्रताड़ित करते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मामले की जांच के लिए कोंच थाने की पुलिस ने गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'


प्रेमी जोड़े को किया प्रताड़ित: जानकारी के अनुसार कथित प्रेमी और प्रेमिका एक बाइक से कोंच थाना के गांव में एक स्थान पर पहुंचे थे. दोनों को साथ देखकर गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ग्रामीण किसी भी तरह से उन दोनों की जात जानने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करते दिखे.

'ऐसे करोगे.. तो मैं मर जाऊंगी': ग्रामीणों के इस तरह की प्रताड़ना और मारपीट से परेशान होकर आखिरकार लड़की यह कहने को विवश हो गई कि इस तरह से करोगे तो मैं मर जाऊंगी. वही प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को बचाते दिखा. गांव के कुछ लोग लड़की के चेहरे पर से दुपट्टा भी हटाने की बार-बार कोशिश कर रहे थे. हालांकि, लड़की के द्वारा बार-बार हाथ जोड़े जाने के बावजूद भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था और वे एक तरह से ग्रामीण बेरहम बन गए थे.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: प्रेमी-प्रेमिका को प्रताड़ित करने के इस मामले का ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. उक्त प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कथित प्रेमी युगल गुरारू थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, वहींं जहां पर यह घटना हुई है, वह कोंच थाना क्षेत्र के कमल बीघा का कोई स्थान बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में भी बार-बार कमल बीघा का नाम लिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रामीण प्रेमी या प्रेमिका में से किसी को भी नहीं पहचान रहे थे. फिर भी जात जानने के लिए प्रेमी युगल को प्रताड़ित कर मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कोंच थाना पुलिस जांच में जुटी: अब यह वायरल वीडियो कोंच थाना पुलिस के पास भी पहुंचा है. वायरल वीडियो मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कोंच थाना के थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि ''इस तरह का वीडियो प्राप्त हुआ है. घटना को सत्यापित किया जा रहा है. इस तरह की घटना करने में जो भी ग्रामीण संलिप्त होंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में लोग कमल बीघा का कई बार नाम ले रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि घटना उसी गांव में हुई है.''

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में प्रेमी युगल को प्रताड़ित करने का मामला (Case of torture of loving couple in Gaya) सामने आया है. दरअसल, कोंच थाना क्षेत्र (Konch Police Station Area) में जात जानने के लिए कुछ लोग प्रेमी जोड़े को प्रताड़ित करते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मामले की जांच के लिए कोंच थाने की पुलिस ने गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'


प्रेमी जोड़े को किया प्रताड़ित: जानकारी के अनुसार कथित प्रेमी और प्रेमिका एक बाइक से कोंच थाना के गांव में एक स्थान पर पहुंचे थे. दोनों को साथ देखकर गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ग्रामीण किसी भी तरह से उन दोनों की जात जानने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करते दिखे.

'ऐसे करोगे.. तो मैं मर जाऊंगी': ग्रामीणों के इस तरह की प्रताड़ना और मारपीट से परेशान होकर आखिरकार लड़की यह कहने को विवश हो गई कि इस तरह से करोगे तो मैं मर जाऊंगी. वही प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को बचाते दिखा. गांव के कुछ लोग लड़की के चेहरे पर से दुपट्टा भी हटाने की बार-बार कोशिश कर रहे थे. हालांकि, लड़की के द्वारा बार-बार हाथ जोड़े जाने के बावजूद भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था और वे एक तरह से ग्रामीण बेरहम बन गए थे.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: प्रेमी-प्रेमिका को प्रताड़ित करने के इस मामले का ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. उक्त प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कथित प्रेमी युगल गुरारू थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, वहींं जहां पर यह घटना हुई है, वह कोंच थाना क्षेत्र के कमल बीघा का कोई स्थान बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में भी बार-बार कमल बीघा का नाम लिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रामीण प्रेमी या प्रेमिका में से किसी को भी नहीं पहचान रहे थे. फिर भी जात जानने के लिए प्रेमी युगल को प्रताड़ित कर मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कोंच थाना पुलिस जांच में जुटी: अब यह वायरल वीडियो कोंच थाना पुलिस के पास भी पहुंचा है. वायरल वीडियो मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कोंच थाना के थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि ''इस तरह का वीडियो प्राप्त हुआ है. घटना को सत्यापित किया जा रहा है. इस तरह की घटना करने में जो भी ग्रामीण संलिप्त होंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में लोग कमल बीघा का कई बार नाम ले रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि घटना उसी गांव में हुई है.''

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.