ETV Bharat / city

गया: शेखवारा गांव में जेपी सेनानियों ने मनाया लोकनायक का जयंती समारोह, 3 बार यहां आ चुके हैं जेपी

गया के शेखवारा गांव में लोकनायक जयप्रकाश नारायण 3 बार जा चुके हैं. जेपी सेनानियों ने यहां जेपी के जयंती समारोह का आयोजन किया. उनलोगों ने बताया कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी भी जेपी आंदोलन में शामिल थे, लेकिन सत्ता मिलने के बाद वे जेपी के सिद्धांतों को भूल गए.

समारोह
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:40 AM IST

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव में जेपी के जन्मदिवस पर जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के सदस्यों ने जयंती समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गया के सांसद विजय मांझी शामिल रहे. इस गांव में लोकनायक जयप्रकाश नारायण 3 बार आ चुके हैं.

'नीतीश कुमार ने जेपी का सपना साकार किया'
गया के सांसद विजय मांझी ने जेपी की फोटो पर माल्यार्पण करके जयंती समारोह का उद्धघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में जेपी का 117वां जन्मदिवस मनाया गया. उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जेपी के सपनों को सच्चाई में बदला है. मुख्यमंत्री ने 7 निश्चय योजना के माध्यम से महात्मा गांधी और जेपी के सपनों को साकार किया है. पूरा देश इस 7 निश्चय योजना का अनुसरण कर रहा है.

gaya
जेपी के फोटो पर माल्यार्पण करते गया सासंद

जेपी 3 बार जा चुके हैं शेखवारा गांव
वहीं, जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि जेपी 3 बार शेखवारा गांव आ चुके हैं. पहली बार वह भूदान आंदोलन के दौरान आए थे. दूसरी बार बिहार में अकाल के समय उन्होंने इस गांव में आकर भूखे और निर्धन लोगों की मदद की थी. तीसरी बार जेपी आंदोलन के दौरान वह 1975 में आए थे. इस दौरान यहां के कई युवा जेपी के साथ आए थे.

शेखवारा गांव में जेपी का जयंती समारोह

'जेपी आंदोलन में नीतीश कुमार भी थे शामिल'
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि 1975 के जेपी आंदोलन में शामिल युवाओं में नीतीश कुमार और सुशील मोदी भी थे. लेकिन, वेलोग सत्ता मिलने के बाद जेपी के सिद्धांतों को भूल गए. उनलोगों ने आंदोलन के दौरान राष्ट्रपति और गरीब के बच्चों को एक समान शिक्षा मिलने का नारा लगाया था, जो अब वे भूल चुके हैं.

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव में जेपी के जन्मदिवस पर जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के सदस्यों ने जयंती समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गया के सांसद विजय मांझी शामिल रहे. इस गांव में लोकनायक जयप्रकाश नारायण 3 बार आ चुके हैं.

'नीतीश कुमार ने जेपी का सपना साकार किया'
गया के सांसद विजय मांझी ने जेपी की फोटो पर माल्यार्पण करके जयंती समारोह का उद्धघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में जेपी का 117वां जन्मदिवस मनाया गया. उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जेपी के सपनों को सच्चाई में बदला है. मुख्यमंत्री ने 7 निश्चय योजना के माध्यम से महात्मा गांधी और जेपी के सपनों को साकार किया है. पूरा देश इस 7 निश्चय योजना का अनुसरण कर रहा है.

gaya
जेपी के फोटो पर माल्यार्पण करते गया सासंद

जेपी 3 बार जा चुके हैं शेखवारा गांव
वहीं, जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि जेपी 3 बार शेखवारा गांव आ चुके हैं. पहली बार वह भूदान आंदोलन के दौरान आए थे. दूसरी बार बिहार में अकाल के समय उन्होंने इस गांव में आकर भूखे और निर्धन लोगों की मदद की थी. तीसरी बार जेपी आंदोलन के दौरान वह 1975 में आए थे. इस दौरान यहां के कई युवा जेपी के साथ आए थे.

शेखवारा गांव में जेपी का जयंती समारोह

'जेपी आंदोलन में नीतीश कुमार भी थे शामिल'
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि 1975 के जेपी आंदोलन में शामिल युवाओं में नीतीश कुमार और सुशील मोदी भी थे. लेकिन, वेलोग सत्ता मिलने के बाद जेपी के सिद्धांतों को भूल गए. उनलोगों ने आंदोलन के दौरान राष्ट्रपति और गरीब के बच्चों को एक समान शिक्षा मिलने का नारा लगाया था, जो अब वे भूल चुके हैं.

Intro:गया के बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव में लोकनायक जयप्रकाश नारायण तीन बार आये थे। इस गांव में जेपी के जयंती के अवसर जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के सदस्यों ने जयंती समारोह आयोजित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि गया के सांसद विजय मांझी शामिल हुए।


Body:जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन के द्वारा आयोजित जेपी जयंती समारोह का उद्घाटन गया के सांसद विजय मांझी ने जेपी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस कार्यक्रम में जिला के जेपी सेनानी के सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस मौके पर गया के सांसद विजय मांझी ने बताया पूरा देश में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का 117 वी जयंती मनाया रहा हैं। आज गया में के शेखवारा गांव में जेपी सेनानियों द्वारा जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयप्रकाश नारायण पूरे देश के और तबके व समुदाय के सर्वमान्य नेता थे।जेपी के सपनो को असलियत में कोई साकार किया है वो नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार ने सात निश्चय के तहत गाँधी और जेपी के सपनो का साकार कर रहे हैं। सात निश्चय कार्यक्रम को पूरा देश अनुकरण कर रहा है।

प्रदीप कुमार दीप जिलाध्यक्ष,जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन ने बताया लोकनायक जयप्रकाश नारायण तीन बार शेखवारा गांव में आये थे। जब उन्होंने बोधगया में जीवन दान किया था तब पहली बार आये थे। उस वक़्त भूदान आंदोलन चल रहा था उनको यह जमीन भी दान में दिया गया था। दूसरी बार जब बिहार अकाल पड़ा था तब इस गांव मव जेपी आये थे। भूखे और निर्धन का मदद किया था। उन्होंने इस गांव में तालाब भी खोदवाया था। तीसरी बार 1975 ई में आये थे उस वक़्त सँघर्ष के दौर चल रहे थे। उस वक़्त से मैं और मेरे जैसे हजारो युवाओं ने जेपी के साथ होंगे थे। जेपी आंदोलन से निकले लोग सत्ता पर काबिज है लेकिन उन्होंने जेपी के सिद्धांतों को भूल गए। नीतीश कुमार और सुशील मोदी नारा देते थे राष्ट्रपति और गरीब के बच्चा को एक सामान शिक्षा मिले अब इस नारा को भूल गए है। सरकार से बस यही आग्रह है आप जेपी का लोकतंत्र को लागू कर दीजिए जेपी का वही असली श्रदांजलि होगा।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.