पटना: बिहार में मौसम में पिछले 24 घंटों में तेजी से बदलाव आया है. राज्यभर में ((Bihar Weather Updates)) मंगलवार को आसमान धुंध और बादलों से पटा रहा. इस वजह से धूप प्रभावहीन रही. धूप में तल्खी न होने से अधिकतम तापमान तेजी से लुढ़का है. पटना का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री से एक डिग्री नीचे घटकर 11.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं गया में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस से घटकर 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को सूबे में गया जिला सबसे (Increase Cold In Gaya) अधिक ठंडा रहा.
इसे भी पढ़ें : ठंड के मौसम को लेकर गरीबों को राहत देने की पहल शुरू, असहाय लोगों को मिलेगा आश्रय
हांलाकि पिछले 24 घंटे में भागलपुर के न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. भागलपुर का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री से बढ़कर 16.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस से घटकर 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं औरंगाबाद जिले में ठंड में वृद्धि दर्ज की गई है. यहां 13.4 डिग्री सेल्सियस से घटकर 11.6 डिग्री सेल्सियज दर्ज की किया गया है.
पिछले दो दिनों से अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से बादल विस्तारित होकर बिहार तक पहुंचने लगे थे. मंगलवार को राज्यभर में काफी ऊंचाई और बड़े भूभाग में बादलों का बसेरा दिखा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार वातावरण की ऊपरी सतह पर नमी की मात्रा अधिक होने से यह स्थिति बनी है. अगले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं. हालांकि धीरे-धीरे धुंध व कोहरे में बढ़ोतरी भी होगी.
मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक 25 नवंबर तक बिहार में खासकर दक्षिण बिहार के क्षेत्र में सामान्य से अधिक दर्जे की बारिश होने की संभावना बन रही है. बारिश के बाद ठंड की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि अगर ठंड को लेकर अनुमान किया जाए तो इस बार ठंड का ड्यूरेशन अधिक दिनों का होगा.
मौसम विभाग के मॉडल गाइडेंस के तहत जो बुलेटिन हुआ है, उसके तहत इस बार अधिक दिनों तक ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बार अधिक ठंड पड़ने की वजह यह है कि इस बार वायुमंडल में आद्रता अधिक है और इस बार पश्चिमी विक्षोभ भी ज्यादा बने हैं. मानसून का समय भी इस बार अधिक दिन का रहा है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार फरवरी के आखिरी तक ठंड देखने को मिलेगी और अगले 3 महीने में कई कड़ाके की सर्द वाले दिन भी देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : बिहार में 24 नवंबर के बाद बढ़ेगी ठंड, 19 से 25 नवंबर के बीच दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना