गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि जिले के कोरमा गांव में स्थित प्रेतशिला पिंडवेदी पर रोपवे का निर्माण कराया जाएगा. रोपवे निर्माण होने से महिला और वृद्ध पिंडदानियों को पहाड़ चढ़ने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि देश-विदेश के तीर्थयात्री पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रेतशिला पिंडवेदी पर पिंडदान करते हैं. तीर्थयात्रियों को यहां तक आने में 676 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रोपवे बनाने का निर्णय लिया गया है.
कृषि मंत्री एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने गया पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान किया.
तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ऐलान
गयाजी में प्रतिवर्ष तीर्थयात्रियों की तादाद बढ़ती जा रही है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री यहां आ रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्री ने गया अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे का विस्तार करने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी. उन्होंने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 2 सौ करोड़ की लागत से मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कराने का भी ऐलान किया है.
फल्गु नदी में बियर बांध बनाने की योजना
इसके अलावा उन्होंने कहा कि गया शहर में पेयजल की बहुत गंभीर समस्या है. इसे देखते हुए फल्गु नदी में बियर बांध बनाने के लिए सर्वे कराया गया है. बियर बांध बन जाने से फल्गु नदी में पानी का जलस्तर हमेशा बना रहेगा. इसके अलावा पवित्र गंगा नदी के जल को भी गया लाने की योजना है. इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है.