ETV Bharat / city

BF से शादी करने के लिए पत्नी ने कराई पति की हत्या, गहने गिरवी रखकर दी थी सुपारी - दूसरे से हुआ प्यार

महिला को लव मैरेज के बाद दूसरे से प्यार हो गया. सुपारी किलर से पति तैयब आलम की हत्या (Gaya Tyab Alam Murder Case) करा दी गई. अपने जेवरात बंधक रखकर महिला ने 80 हजार रुपए पति की हत्या के लिए एडवांस दिया था. बाकी पैसा काम हो जाने के बाद देने की बात हुई थी. तैयब आलम कांड में पुलिस ने पत्नी समेत चार को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सुपारी किलर पत्नी
सुपारी किलर पत्नी
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:41 PM IST

गयाः लव मैरेज के बाद महिला ने युवक से शादी कर ली. उनसे दो बच्चे हैं. इसके बाद महिला को फिर से एक युवक से प्यार हो गया. नये बॉयफ्रेंड से शादी के लिए महिला ने सुपारी किलर से पति की हत्या (Husband Murdered By Supari Killer) करा दी. हत्या का मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ला की है. मामले में मृतक की पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार (4 Arrested in Gaya Tyab Alam Murder Case) किया गया है. इनके पास के 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल बरामद किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- जेल में बंद प्रेमी से हुई शादी, प्रेमिका बोली- Love is Not Crime

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसपी ने आगे बताया कि इसी साल 23 अक्टूबर की रात्रि जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ला स्थित रूबी श्रृंगार दुकान के स्टाफ मोहम्मद तैयब आलम का अपराधियों गोली मारकर हत्या (Gaya Tyab Alam Murder Case ) कर दी थी.

तैयब आलम कांड

तैयब आलम कांड में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था. पुलिस ने तैयब आलम कांड को चुनौती के रूप में लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने मामले में सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का भी गठन किया. पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी.

इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के समीप घटना में शामिल अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कट्ठा हुए हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार ने कई थानों की पुलिस द्वारा हमजापुर में छापामारी की.

इन्हें भी पढ़ें- लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'

छापेमारी में फोटो खान और पंकज पासवान को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया. वहीं मौके से तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर शेरघाटी बाजार से मो.जीशान को गिरफ्तार किया गया. इसके आधार पर अफशा परवीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद जीशान का मृतक मोहम्मद तैयब आलम की पत्नी अफशा परवीन से अवैध संबध था. अफशा परवीन जीशान से शादी करना चाह रही थी. शादी में पति रोड़ा बन रहा था. पति तैयब आलम को हटाने के अफशा परवीन ने प्रेमी जीशान से मिलकर सुपारी किलर को ठेका दे दिया. सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी.

अफशा परवीन ने अपने पति तैयब आलम की हत्या के लिए 2 लाख में सुपारी दी थी. अपने जेवरात बंधक रखकर महिला ने 80 हजार रुपए पति की हत्या के लिए एडवांस दिया था. बाकी पैसा काम हो जाने के बाद देने की बात हुई थी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गयाः लव मैरेज के बाद महिला ने युवक से शादी कर ली. उनसे दो बच्चे हैं. इसके बाद महिला को फिर से एक युवक से प्यार हो गया. नये बॉयफ्रेंड से शादी के लिए महिला ने सुपारी किलर से पति की हत्या (Husband Murdered By Supari Killer) करा दी. हत्या का मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ला की है. मामले में मृतक की पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार (4 Arrested in Gaya Tyab Alam Murder Case) किया गया है. इनके पास के 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल बरामद किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- जेल में बंद प्रेमी से हुई शादी, प्रेमिका बोली- Love is Not Crime

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसपी ने आगे बताया कि इसी साल 23 अक्टूबर की रात्रि जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ला स्थित रूबी श्रृंगार दुकान के स्टाफ मोहम्मद तैयब आलम का अपराधियों गोली मारकर हत्या (Gaya Tyab Alam Murder Case ) कर दी थी.

तैयब आलम कांड

तैयब आलम कांड में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था. पुलिस ने तैयब आलम कांड को चुनौती के रूप में लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने मामले में सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का भी गठन किया. पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी.

इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के समीप घटना में शामिल अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कट्ठा हुए हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार ने कई थानों की पुलिस द्वारा हमजापुर में छापामारी की.

इन्हें भी पढ़ें- लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'

छापेमारी में फोटो खान और पंकज पासवान को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया. वहीं मौके से तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर शेरघाटी बाजार से मो.जीशान को गिरफ्तार किया गया. इसके आधार पर अफशा परवीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद जीशान का मृतक मोहम्मद तैयब आलम की पत्नी अफशा परवीन से अवैध संबध था. अफशा परवीन जीशान से शादी करना चाह रही थी. शादी में पति रोड़ा बन रहा था. पति तैयब आलम को हटाने के अफशा परवीन ने प्रेमी जीशान से मिलकर सुपारी किलर को ठेका दे दिया. सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी.

अफशा परवीन ने अपने पति तैयब आलम की हत्या के लिए 2 लाख में सुपारी दी थी. अपने जेवरात बंधक रखकर महिला ने 80 हजार रुपए पति की हत्या के लिए एडवांस दिया था. बाकी पैसा काम हो जाने के बाद देने की बात हुई थी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.