गया: 4 अप्रैल को इस साल पहली बारा में कोरोना से हुई दो लोगों की मौत के बाद अब तक जिले में 18 दिनों के भीतर 25 लोगों की मौत हो चुकी है. मार्च तक कुल मौतों का आंकड़ा 61 था, जो अब 86 तक पहुंच चुका है. वहीं, एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल जिले में कुल 7794 एक्टिव केस हैं, जबकि मार्च महीने के पहले पखवारे के अंतिम दिन जिले में सिर्फ एक एक्टिव केस मौजूद था.
यह भी पढ़ें: बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
शुक्रवार को 962 नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
गया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिलने का फिर से रिकॉर्ड टूटा है. शुक्रवार को 962 नए केस आए हैं, इससे पहले गया जिले में सर्वाधिक आंकड़ा 911 का था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 4505 लोगों की जांच की गई. इसमें 962 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 302 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. जिले में कुल टेस्टिंग 12 लाख 93 हजार 840 की हो चुकी है. संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 227 हो गई है. कुल 9347 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
बता दें कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब जिले की कमान प्रभारी डीएम को सौंपी गई है. लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और गाइडलाइन का पालन भी कराया जा रहा है.