ETV Bharat / city

बिहार में दनादन चलीं गोलियां, दो लोगों की मौत - बिरौल थाना क्षेत्र के गनौड़ा निवासी राम बदन यादव को गोली मार दी

दो हत्याओं के बाद दोनों जिलों की पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं, घटना के बाद से दोनो घरों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिहार में दनादन चली गोलियां
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 6:25 PM IST

दरभंगा: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने बिरौल थाना क्षेत्र के गनौड़ा निवासी राम बदन यादव को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधियों ने रूपौली थाना क्षेत्र के रामपुर में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Darbhanga
सांकेतिक फोटो

बेगूसराय में चली गोलियां
लालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने सराफा व्यापारी बाप-बेटे को गोली मारकर लाखों के आभूषण और बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तंमचा लहराते हुए भाग निकले. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके अलावा महनार के लावापुर चौक के स्वर्ण व्यवसाई सुधीर कुमार को बीती रात कुछ अपराधियों ने गोली मार दी. बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसाई देर रात को अपनी दुकान बंद कर घर को लौट रहा था. तभी देशराज पुर बजरंग बली चौक के नजदीक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर जेवरात से भरा बैग उससे छीन लिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके पैरों पर गोली चला दी और हथियार लहराते भाग निकले.

दरभंगा: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने बिरौल थाना क्षेत्र के गनौड़ा निवासी राम बदन यादव को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधियों ने रूपौली थाना क्षेत्र के रामपुर में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Darbhanga
सांकेतिक फोटो

बेगूसराय में चली गोलियां
लालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने सराफा व्यापारी बाप-बेटे को गोली मारकर लाखों के आभूषण और बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तंमचा लहराते हुए भाग निकले. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके अलावा महनार के लावापुर चौक के स्वर्ण व्यवसाई सुधीर कुमार को बीती रात कुछ अपराधियों ने गोली मार दी. बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसाई देर रात को अपनी दुकान बंद कर घर को लौट रहा था. तभी देशराज पुर बजरंग बली चौक के नजदीक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर जेवरात से भरा बैग उससे छीन लिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके पैरों पर गोली चला दी और हथियार लहराते भाग निकले.

anand
Last Updated : Sep 11, 2019, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.