दरभंगा: बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव (By-Election) हो रहा है. कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कुशेश्वरस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. साथ ही तेजस्वी यादव ने लोगों से राजद प्रत्याशी गणेश भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव का महासंग्राम: एकजुट NDA के आगे बिखरा-बिखरा महागठबंधन, दांव पर दिग्गजों की साख
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उपचुनाव नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य व्यवस्था फेल होने के कारण चुनाव हो रहा है. अगर यहां की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक होती तो विधायक शशिभूषण हजारी की मौत नहीं होती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विधायक तक को बचा नहीं सके तो कुशेश्वरस्थान की जनता की देखभाल कैसे कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब की होम डिलीवरी खुलेआम हो रही है.
''सीएम नीतीश पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कि चुनावी नतीजों में तीसरे नंबर की पार्टी होते हुए भी मुख्यमंत्री बन गए. नीतीश कुमार ने आरजेडी को ठगा है, यहां तक कि उन्होंने तो बीजेपी को भी ठगा है. ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें- CM के परिवार वाले बयान पर RJD का जवाब, बैनर पर लिखा- 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) गरीबों की पार्टी है, इसलिए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने गरीब के बेटे को टिकट देने का काम किया है.
वहीं, तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 30 अक्टूबर की सुबह से ही लाइन में लग जाएं और अपना एक-एक बहुमूल्य मत हमारी पार्टी के उम्मीदवार गणेश भारती को दें. ताकि, एक गरीब का बेटा आपके बीच से निकलकर विधानसभा पहुंचे और इस क्षेत्र का विकास कर सके. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनता और सरकार के बीच है. जनता का अधिकार है लोकतंत्र में वोट डाले और एक अच्छे उम्मीदवार का चयन करे ताकि क्षेत्रों का चौमुखी विकास हो सके.
बता दें कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. दोनों सीटें जदयू विधायकों के निधन से खाली हुई हैं. एक कुशेश्वरस्थान और दूसरी सीट तारापुर है. एक तरफ जहां सत्ताधारी दल जेडीयू ने अपनी दोनों सीटों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की कोशिश उपचुनाव में जेडीयू कैंडिडेट को हरा कर उस पर कब्जा करने की है.