ETV Bharat / city

VIDEO: दरभंगा में महिला सिपाही के बैरक में निकला 5 फीट लंबा सांप, मच गई अफरातफरी - Snake Found In Mahila Bairak

जाले थाना के महिला बैरक में जहरीला 5 फीट लंबा सांप निकलने के बाद पुरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया. जिस पुलिस से अपराधी डरते हैं, वहां सांप निकलते ही पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. स्नेक सेवर को बुलाकर सांप को सुरक्षित निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर..

महिला सिपाही बैरक जाले
महिला सिपाही बैरक जाले
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:15 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के जाले महिला पुलिस बैरक में 5 फीट लंबा सांप निकलने से अफरातफरी मच गई. सांप बैरक के किचेन में निकला था. वहां मौजूद महिला सिपाही डर से चिल्लाने लगी. सभी लोग थाना छोड़कर बाहर निकल गए. इसके बाद थाने से बाद स्नेक सेवर मो. इसराफिल को बुलाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर ने घंटों मशक्कत कर सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इस दौरान बैरक के किचेन की दीवार और फर्श को कई जगह पर खोदा गया.

पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी की वर्दी में घुसकर बैठा ब्‍लैक कोबरा, पुलिस वालों के छूटे पसीने

''सांप का नाम सुनकर बड़े-बड़े बहादुर के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. महिला बैरेक से सांप मिलने की खबर मिलने के साथ ही मैं वहां पहुंचा तो महिलाएं घबराई हुई थी. थोड़ी देर में सांप को बाहर निकाल दिया गया. बिना मारे सांप को बाहर निकाल दिया गया.''- मो. इसराफिल, स्नेक सेवर

सांप की सुरक्षित बाहर निकाला गयाः स्नेक सेवर मो. इसराफिल ने बताया कि थाना से दीपक सर ने मुझे कॉल करके बताया कि थाने में एक सांप है और इसके कारण महिला सिपाही लोग बहुत परेशान हैं. आप जल्द से जल्द यहां आइए नहीं तो बहुत दिक्कत में हमलोग आ जाएंगे. महिला बैरेक से सांप को र्स्क्यू करके बाहर निकाला गया और सांप की सुरक्षित बाहर निकाला गया. बैरक में सांप निकलने के बाद महिलाएं काफी डरी हुई थी. वहीं बैरेक से बाहर निकाले गये सांप को देखने के लिए आसपास के बैरकों और थाना में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भीड़ लग गई थी.

पढ़ें-VIDEO: सांपों का मेला, यहां हर हाथ और गले में नजर आते हैं सांप

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के जाले महिला पुलिस बैरक में 5 फीट लंबा सांप निकलने से अफरातफरी मच गई. सांप बैरक के किचेन में निकला था. वहां मौजूद महिला सिपाही डर से चिल्लाने लगी. सभी लोग थाना छोड़कर बाहर निकल गए. इसके बाद थाने से बाद स्नेक सेवर मो. इसराफिल को बुलाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर ने घंटों मशक्कत कर सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इस दौरान बैरक के किचेन की दीवार और फर्श को कई जगह पर खोदा गया.

पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी की वर्दी में घुसकर बैठा ब्‍लैक कोबरा, पुलिस वालों के छूटे पसीने

''सांप का नाम सुनकर बड़े-बड़े बहादुर के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. महिला बैरेक से सांप मिलने की खबर मिलने के साथ ही मैं वहां पहुंचा तो महिलाएं घबराई हुई थी. थोड़ी देर में सांप को बाहर निकाल दिया गया. बिना मारे सांप को बाहर निकाल दिया गया.''- मो. इसराफिल, स्नेक सेवर

सांप की सुरक्षित बाहर निकाला गयाः स्नेक सेवर मो. इसराफिल ने बताया कि थाना से दीपक सर ने मुझे कॉल करके बताया कि थाने में एक सांप है और इसके कारण महिला सिपाही लोग बहुत परेशान हैं. आप जल्द से जल्द यहां आइए नहीं तो बहुत दिक्कत में हमलोग आ जाएंगे. महिला बैरेक से सांप को र्स्क्यू करके बाहर निकाला गया और सांप की सुरक्षित बाहर निकाला गया. बैरक में सांप निकलने के बाद महिलाएं काफी डरी हुई थी. वहीं बैरेक से बाहर निकाले गये सांप को देखने के लिए आसपास के बैरकों और थाना में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भीड़ लग गई थी.

पढ़ें-VIDEO: सांपों का मेला, यहां हर हाथ और गले में नजर आते हैं सांप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.