दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि की सीनेट की विशेष बैठक काफी हंगामेदार रही. इसी हंगामे के बीच शिक्षक, शिक्षकेत्तर और कर्मचारी कोटे के तहत सिंडिकेट सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. शाम को मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए गए. सदस्यों ने स्कूल गुरु नामक एजेंसी के निदेशक के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं किए जाने पर हंगामा किया.
निदेशक पर नहीं हुई कार्रवाई
सीनेट सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि विवि की सिंडिकेट में लिए गए निर्णय का पालन नहीं होता है. विवि ने स्कूल गुरु नामक एजेंसी के साथ हुआ समझौता रद्द कर दिया. लेकिन, उसके निदेशक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट ने कार्रवाई करने का निर्णय काफी पहले लिया था.
हंगामे के बीच रिजल्ट की घोषणा
वहीं, हंगामे के बीच हुए मतदान और मतगणना के बाद विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने विभिन्न कोटि से विजयी सिंडिकेट के सदस्यों के नामों की घोषणा की. कुल 16 सदस्य निर्वाचित हुए, जिनमें से 3 निर्विरोध चुने गए.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5929489_dar.png)
यह भी पढ़ें- बक्सर रूट पर जल्द दौड़ेंगी 150 निजी ट्रेनें- जीएम ECR