ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: RJD जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी समेत 3 गिरफ्तार, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन (Election Code of Conduct Violation) के आरोप में समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी (Rajendra Sahni) समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर इलाके में घूम रहे थे. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होना है.

राजेंद्र सहनी
राजेंद्र सहनी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:42 PM IST

दरभंगा: समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी (Rajendra Sahni) समेत 3 लोगों को दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police) ने गिरफ्तार किया है. बिरौल थाना क्षेत्र से उनकी गिरफ्तारी हुई है. इन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन (Election Code of Conduct Violation) का आरोप है.

ये भी पढ़ें: बोले मनोज झा-RJD की शिकायत पर SDPO दिलीप झा को कुशेश्वरस्थान में चुनाव कार्य से हटाया गया

दरअसल, आरजेडी नेता राजेंद्र सहनी पर आरोप है कि वे कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र (Kusheshwarsthan) में वाहन पर पार्टी का झंडा लगाकर रखा था. साथ ही वाहन के भीतर भी कई झंडे रखकर दो अन्य लोगों के साथ घूम रहे थे. इसी दौरान अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की संयुक्त गाड़ी चेकिंग के दौरान उनको पकड़ लिया. पुलिस ने झंडे के साथ उनका बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया है.

देखें रिपोर्ट

बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी को दो अन्य लोगों के साथ कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में वाहन पर एक पार्टी विशेष का झंडा लगाकर और कुछ झंडे वाहन में रखकर घूमने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: लालू की राह पर तेजस्वी, बेरोजगारी के मुद्दे पर 'रैला' के माध्यम से फिर बढ़ाएंगे नीतीश कुमार की मुश्किलें!

उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. जिसकी वजह से यहां आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष समेत तीनों लोगों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि झंडा समेत वाहन को जब्त कर लिया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर एक तरफ जहां सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं. पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया जा रहा है.

दरभंगा: समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी (Rajendra Sahni) समेत 3 लोगों को दरभंगा पुलिस (Darbhanga Police) ने गिरफ्तार किया है. बिरौल थाना क्षेत्र से उनकी गिरफ्तारी हुई है. इन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन (Election Code of Conduct Violation) का आरोप है.

ये भी पढ़ें: बोले मनोज झा-RJD की शिकायत पर SDPO दिलीप झा को कुशेश्वरस्थान में चुनाव कार्य से हटाया गया

दरअसल, आरजेडी नेता राजेंद्र सहनी पर आरोप है कि वे कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र (Kusheshwarsthan) में वाहन पर पार्टी का झंडा लगाकर रखा था. साथ ही वाहन के भीतर भी कई झंडे रखकर दो अन्य लोगों के साथ घूम रहे थे. इसी दौरान अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की संयुक्त गाड़ी चेकिंग के दौरान उनको पकड़ लिया. पुलिस ने झंडे के साथ उनका बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया है.

देखें रिपोर्ट

बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी को दो अन्य लोगों के साथ कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में वाहन पर एक पार्टी विशेष का झंडा लगाकर और कुछ झंडे वाहन में रखकर घूमने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: लालू की राह पर तेजस्वी, बेरोजगारी के मुद्दे पर 'रैला' के माध्यम से फिर बढ़ाएंगे नीतीश कुमार की मुश्किलें!

उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. जिसकी वजह से यहां आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि समस्तीपुर के आरजेडी जिलाध्यक्ष समेत तीनों लोगों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि झंडा समेत वाहन को जब्त कर लिया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर एक तरफ जहां सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं. पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.