दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को विशेष विमान से दरभंगा आएंगे. वे यहां के राज मैदान में तकरीबन सुबह 8.30 बजे एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर राज मैदान में सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने बताया कि पीएम के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसपीजी के साथ मिलकर रिहर्सल किया गया है. हेलिपैड से लेकर सभा स्थल तक 40 सुरक्षा जांच मशीनें लगायी गयी हैं. बाहर से भी पुलिस बल मंगाया गया है. कुल 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वहीं, पानी का बोतल साथ लाने की भी मनाही है. मैदान में पेयजल के लिये टैंकर लगाये गये हैं.
कई बड़े नेता साझा करेंगे मंच
राज मैदान में होने वाली चुनावी सभा में पीएम मोदी के साथ एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. जिनमें केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई नेता मंच पीएम के साथ मंच साझा करेंगे.