ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, बोले IG- 'गड़बड़ी करनेवाले तुरंत दबोचे जाएंगे' - Darbhanga news

दरभंगा में कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर पुलिस अलर्ट पर रहेगी. मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान पहुंच कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा भी लिया.

उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इं
उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इं
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 7:03 PM IST

दरभंगा: बिहार में दो विधानसभा उपचुनाव (Bihar By Election) होने वाले हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में (Kusheshwarsthan and Tarapur By-elections) विधानसभ उपचुनाव होने वाला है. शनिवार को होनेवाले कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. साथ ही सैप (SAP) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के जवान भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगे.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए CM नीतीश

पुलिस नाव से नदी में गश्ती करेगी. उपचुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान से लगी सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों की सीमा को सील कर दिया गया है. तीनों सीमावर्ती जिलों की पुलिस अलर्ट पर है. मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान पहुंच कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव

आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि सुरक्षा के इतने तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं कि गड़बड़ी करनेवाले तुरंत पकड़ लिए जाएंगे. IG अजिताभ कुमार ने कहा कि- 'नदी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के अलग से इंतजाम किए गए हैं. इन इलाकों में हर बूथ पर अलग से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है. इसके अलावा हर बूथ के लिए अलग से पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही नाव पुलिस गश्ती करेगी. सभी नदी के घाटों पर चेकिंग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि कुशेश्वरस्थान के सीमावर्ती सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में सड़क और नाव पर सघन चेकिंग करेगी. इसके अलावा कुशेश्वरस्थान में सड़क पर पुलिस मोटरसाइकिल से भी गश्ती करेगी. बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है जिसकी वजह से यहां सुरक्षा और मतदान का इंतजाम एक चुनौती की तरह है इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को हर बार चुनाव कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में टॉप पर मीरा और 17वें नंबर पर कन्हैया, बिहार साधने गुजरात से आएंगे ये नेता

बता दें कि बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election) पर सियासत थम नहीं रही है. 30 अक्टूबर को चुनाव होना है. प्रचार समाप्ति के बाद भी जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हर तरफ से जीत के दावे तो शुरू से हो रहे हैं, लेकिन साफ दिख रहा है कि मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच ही है. दोनों दलों के नेता बिहार में 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें- कितना काम आएगा लालू का मास्टरस्ट्रोक, कांग्रेस समर्थकों को कर दिया पूरी तरह कंफ्यूज!

दरभंगा: बिहार में दो विधानसभा उपचुनाव (Bihar By Election) होने वाले हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में (Kusheshwarsthan and Tarapur By-elections) विधानसभ उपचुनाव होने वाला है. शनिवार को होनेवाले कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. साथ ही सैप (SAP) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के जवान भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगे.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए CM नीतीश

पुलिस नाव से नदी में गश्ती करेगी. उपचुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान से लगी सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों की सीमा को सील कर दिया गया है. तीनों सीमावर्ती जिलों की पुलिस अलर्ट पर है. मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान पहुंच कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव

आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि सुरक्षा के इतने तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं कि गड़बड़ी करनेवाले तुरंत पकड़ लिए जाएंगे. IG अजिताभ कुमार ने कहा कि- 'नदी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के अलग से इंतजाम किए गए हैं. इन इलाकों में हर बूथ पर अलग से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है. इसके अलावा हर बूथ के लिए अलग से पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही नाव पुलिस गश्ती करेगी. सभी नदी के घाटों पर चेकिंग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि कुशेश्वरस्थान के सीमावर्ती सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में सड़क और नाव पर सघन चेकिंग करेगी. इसके अलावा कुशेश्वरस्थान में सड़क पर पुलिस मोटरसाइकिल से भी गश्ती करेगी. बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है जिसकी वजह से यहां सुरक्षा और मतदान का इंतजाम एक चुनौती की तरह है इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को हर बार चुनाव कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में टॉप पर मीरा और 17वें नंबर पर कन्हैया, बिहार साधने गुजरात से आएंगे ये नेता

बता दें कि बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election) पर सियासत थम नहीं रही है. 30 अक्टूबर को चुनाव होना है. प्रचार समाप्ति के बाद भी जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हर तरफ से जीत के दावे तो शुरू से हो रहे हैं, लेकिन साफ दिख रहा है कि मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच ही है. दोनों दलों के नेता बिहार में 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें- कितना काम आएगा लालू का मास्टरस्ट्रोक, कांग्रेस समर्थकों को कर दिया पूरी तरह कंफ्यूज!

Last Updated : Oct 29, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.