ETV Bharat / city

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, रोजगार और खाद-बीज की आपूर्ति की मांग पर जाप ने किया सड़क जाम - ईटीवी न्यूज

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा समेत अन्य कई मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में सोमवार को पथावरोध किया. जाप कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानती है तो वृहद आंदोलन किया जायेगा.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:14 PM IST

दरभंगा: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 सड़क को रानीपुर के पास जाम (JAP blocked road in Darbhanga) किया. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी की और धरना-प्रदर्शन किया. इसकी वजह से सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. इसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में युवा संसद का आयोजन, बोले विजय कुमार सिन्हा- बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी

जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी ऐसी है कि यहां के लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं. वहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 1 साल तक चला किसान आंदोलन समाप्त हुआ है लेकिन बिहार के किसानों की समस्या सरकार नहीं सुनती है. उन्होंने कहा कि यहां खेती का समय है. खाद, बीज की भारी किल्लत है.

दरभंगा में जाप का सड़क जाम

खाद, बीज की कालाबाजारी हो रही है. इसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में वे रेल का चक्का जाम किया जायेगा. देश भर में बड़ा आंदोलन होगा.

बता दें कि अभी हाल ही में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 27 दिसंबर से राज्यस्तरीय आंदोलन की घोषणा की थी. उसी के तहत दरभंगा में भी आप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: पुष्प प्रदर्शनी में फूलों-पौधों और दुर्लभ कैक्टस की सजी अनोखी दुनिया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 सड़क को रानीपुर के पास जाम (JAP blocked road in Darbhanga) किया. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी की और धरना-प्रदर्शन किया. इसकी वजह से सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. इसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में युवा संसद का आयोजन, बोले विजय कुमार सिन्हा- बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी

जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी ऐसी है कि यहां के लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं. वहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 1 साल तक चला किसान आंदोलन समाप्त हुआ है लेकिन बिहार के किसानों की समस्या सरकार नहीं सुनती है. उन्होंने कहा कि यहां खेती का समय है. खाद, बीज की भारी किल्लत है.

दरभंगा में जाप का सड़क जाम

खाद, बीज की कालाबाजारी हो रही है. इसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में वे रेल का चक्का जाम किया जायेगा. देश भर में बड़ा आंदोलन होगा.

बता दें कि अभी हाल ही में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 27 दिसंबर से राज्यस्तरीय आंदोलन की घोषणा की थी. उसी के तहत दरभंगा में भी आप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: पुष्प प्रदर्शनी में फूलों-पौधों और दुर्लभ कैक्टस की सजी अनोखी दुनिया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.