पटना: भारी बारिश के कारण पूरे उत्तर बिहार का हाल बेहाल है. कई जिलों में आम जनजीवन पर ब्रेक लग गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के कारण तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट आई है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित है.
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में 3 दिनों का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 29 सितंबर को हेवी रेन की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने 29 सितंबर के लिए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा विभाग गंभीर हो गया है. राज्य आपदा विभाग के अधिकारियों ने कई जिलों के अधिकारियों से बात की है और वहां के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 3 दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
दरभंगा में सभी स्कूल बंद करने का आदेश
आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने 28 और 29 सितंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने सूचना के मद्देनजर जिलावासियों को विशेष सतर्कता बरतने की भी अपील की है. नेपाल में तेज बारिश और बाढ़ की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर नजर विशेष नजर रखने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.
समस्तीपुर में भी जनजीवन बाधित
समस्तीपुर में भी बीते 24 घंटे से रुक-रुक हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक यही हाल रहेगा. पिछले 24 घंटें में जिले में 14.8 मिलीमीटर से अधिक औसत बारिश हुई है. जिले के ताजपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक 43.4 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. वैसे जिला मुख्यालय में अभी तक करीब 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.
राजधानी के तापमान में आई 5 डिग्री की गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर जहां लोगों का जीवन इससे प्रभावित हुआ है वहीं, किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. नगर निगम की लापरवाही के कारण कई कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार पटना के लिए अगले 48 घंटे भारी रहेंगे. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद पटना में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई बैठकें भी बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मामले को लेकर अधिकारियों से बात कर रहे हैं.
भागलपुर का नाम भी सूची में शामिल
जिले में बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि आवश्यक सामग्री अपने घरों में रख लें, जिससे परेशानी ना हो.
अलर्ट जिलों की सूची
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, पटना औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास