ETV Bharat / city

बिहार में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट - सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश

भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में 3 दिनों का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 29 सितंबर को हेवी रेन की आशंका व्यक्त की गई है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:54 PM IST

पटना: भारी बारिश के कारण पूरे उत्तर बिहार का हाल बेहाल है. कई जिलों में आम जनजीवन पर ब्रेक लग गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के कारण तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट आई है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित है.

patna
आवागमन बाधित

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में 3 दिनों का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 29 सितंबर को हेवी रेन की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने 29 सितंबर के लिए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा विभाग गंभीर हो गया है. राज्य आपदा विभाग के अधिकारियों ने कई जिलों के अधिकारियों से बात की है और वहां के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 3 दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

दरभंगा जिलाधिकारी का बयान

दरभंगा में सभी स्कूल बंद करने का आदेश
आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने 28 और 29 सितंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने सूचना के मद्देनजर जिलावासियों को विशेष सतर्कता बरतने की भी अपील की है. नेपाल में तेज बारिश और बाढ़ की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर नजर विशेष नजर रखने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.

समस्तीपुर में भी अलर्ट जारी

समस्तीपुर में भी जनजीवन बाधित
समस्तीपुर में भी बीते 24 घंटे से रुक-रुक हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक यही हाल रहेगा. पिछले 24 घंटें में जिले में 14.8 मिलीमीटर से अधिक औसत बारिश हुई है. जिले के ताजपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक 43.4 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. वैसे जिला मुख्यालय में अभी तक करीब 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.

पटना का हाल बेहाल

राजधानी के तापमान में आई 5 डिग्री की गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर जहां लोगों का जीवन इससे प्रभावित हुआ है वहीं, किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. नगर निगम की लापरवाही के कारण कई कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार पटना के लिए अगले 48 घंटे भारी रहेंगे. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद पटना में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई बैठकें भी बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मामले को लेकर अधिकारियों से बात कर रहे हैं.

भागलपुर में जन जीवन प्रभावित

भागलपुर का नाम भी सूची में शामिल
जिले में बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि आवश्यक सामग्री अपने घरों में रख लें, जिससे परेशानी ना हो.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

अलर्ट जिलों की सूची
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, पटना औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास

पटना: भारी बारिश के कारण पूरे उत्तर बिहार का हाल बेहाल है. कई जिलों में आम जनजीवन पर ब्रेक लग गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के कारण तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट आई है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित है.

patna
आवागमन बाधित

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में 3 दिनों का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 29 सितंबर को हेवी रेन की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने 29 सितंबर के लिए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा विभाग गंभीर हो गया है. राज्य आपदा विभाग के अधिकारियों ने कई जिलों के अधिकारियों से बात की है और वहां के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 3 दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

दरभंगा जिलाधिकारी का बयान

दरभंगा में सभी स्कूल बंद करने का आदेश
आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने 28 और 29 सितंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने सूचना के मद्देनजर जिलावासियों को विशेष सतर्कता बरतने की भी अपील की है. नेपाल में तेज बारिश और बाढ़ की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर नजर विशेष नजर रखने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.

समस्तीपुर में भी अलर्ट जारी

समस्तीपुर में भी जनजीवन बाधित
समस्तीपुर में भी बीते 24 घंटे से रुक-रुक हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक यही हाल रहेगा. पिछले 24 घंटें में जिले में 14.8 मिलीमीटर से अधिक औसत बारिश हुई है. जिले के ताजपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक 43.4 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. वैसे जिला मुख्यालय में अभी तक करीब 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.

पटना का हाल बेहाल

राजधानी के तापमान में आई 5 डिग्री की गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर जहां लोगों का जीवन इससे प्रभावित हुआ है वहीं, किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. नगर निगम की लापरवाही के कारण कई कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार पटना के लिए अगले 48 घंटे भारी रहेंगे. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद पटना में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई बैठकें भी बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मामले को लेकर अधिकारियों से बात कर रहे हैं.

भागलपुर में जन जीवन प्रभावित

भागलपुर का नाम भी सूची में शामिल
जिले में बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि आवश्यक सामग्री अपने घरों में रख लें, जिससे परेशानी ना हो.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

अलर्ट जिलों की सूची
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, पटना औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास

Intro:आपदा प्रबंधन विभाग एवं मौसम विभाग बिहार के द्वारा उत्तर बिहार के जिले खासकर दरभंगा, मधुबनी सहित आस पास के जिले को अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट बाद दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कल यानी 28 सितंबर को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है। वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने सूचना के मद्देनजर जिलावासियों को विशेष सतर्कता बरतने की भी अपील की है।




Body:दरअसल मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी ने जिले को हाई अलर्ट करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल को 28 सितंबर से 29 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वही नेपाल में तेज बारिश और बाढ़ की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर नजर विशेष नजर रखने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।


Conclusion:वही दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मौसम विभाग को के अलर्ट को देखते हुए 28 तारीख की रात जो भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उसी के मद्देनजर कल और 29 तारीख को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि स्थिति की पुनः समीक्षा करके सोमवार से स्कूल को खोला जा सकता है।

Byte --------------- डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.