दरभंगा: मुख्य सचिव के निर्देश के तहत डीएम त्यागराजन ने सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों के नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि के बीच राज्य के बाहर से आये हुए सभी प्रवासी लोगों को उनके गांव मे स्थित स्कूल भवन में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन्हें 14 दिनों तक सबसे अलग क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. इस दौरान वायरस के कोई लक्षण नहीं मिलने पर वो अपने घर जाकर सामान्य तरीके से रह सकेगें.
क्वॉरेंटाइन सेंटर के कड़ी निगरानी के निर्देश
वहीं डीएम त्यागराजन ने बैठक में कहा की ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर यहां-वहां घूमते रहते हैं, कुछ लोग तो घर भी चले जाते है. ये बिलकुल गलत है. अगर उनमें कोरोना के लक्षण मिलते है तो अनजाने में ही उनके संपर्क मे आए लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. इसीलिए सभी थाना प्रभारी क्वॉरेंटाइन सेंटर के राउंड लगाएंगे और वहां रहने वाले लोगों का मिलान करेंगे. जांच के वक्त अगर कोई व्यक्ति क्वॉरेंटाइन सेंटर से गायब पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![police station in-charge to conduct daily inspection of Quarantine Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-06-center-pkg-bh10006_09042020193209_0904f_1586440929_908.jpg)
192 विल्लेज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 2452 लोगों को खिलाया गया खाना
डीएम ने बताया कि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं लॉक डाउन में अब तक राज्य के बाहर से आये हुए सभी प्रवासी लोंगो के लिए जिले में कुल 192 क्वॉरेंटाइन सेंटर काम कर रहे हैं. इनमें कुल 2 हजार 244 प्रवासी मजदूर और दूसरे व्यक्ति ठहरे हुए हैं. वही उन्होंने कहा की सेन्टर में ठहरे सभी लोगों को सरकारी स्तर पर आवासन, भोजन और इलाज की सारी सुविधाएं दी जा रही है. जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार गुरुवार को कुल 2452 लोगों को इन सेंटरों में खाना खिलाया गया है.