दरभंगाः बिहार के दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Darbhanga College of Engineering) के हॉस्टल में शुक्रवार की देर शाम एक छात्र की मौत (Engineering Student Died In Suspicious Condition In Hostel ) हो गई. छात्र का शव कमरे में फंदे पर लटकता हुआ पाया गया. वहीं मृत छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गई है. मृत छात्र के पिता ने मब्बी ओपी में मामले में लिखित आवेदन देकर बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पढ़ें-बिहार : भागलपुर में गंगा नहाने गए इंजीनियरिंग के पांच छात्र डूबे, दो की मौत
नवादा जिले का छात्र था नयनः मृत छात्र की पहचान नवादा जिला के पुरानी जेल रोड निवासी शक्लदीप प्रसाद यादव का 21 वर्षीय नयन यादव के रूप में की गई है. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सत्र 2019-23 छात्र उसने दिखाला लिया था. इन दिनों वह थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है नयन यादव रोज की तरह शाम में जब दूध लेने के लिए हॉस्टल रूम से बाहर नहीं निकला तो साथी छात्रों ने उसके दरवाजे को खटखटाया. जब अंदर से गेट नहीं खुला तो छात्रों को शंका हुआ. इसके बाद छात्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि नयन फंखे से लटक रहा है.
"हॉस्टल से घटना के संबंध में फोन आया था. सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हमलोग निकल गए. यहां आए तो पता चला कि मेरा बेटा अब इस दुनिया मे नहीं रहा. मेरा बेटा नयन आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसके साथ किसी प्रकार का हादसा हुआ है. हमने थाना में मामले की निष्पक्ष जांच के लिए लिखित आवेदन दिया है, ताकि हमें न्याय मिल सके और हमारे बेटा के आत्मा को शांति मिल सके."-शक्लदीप प्रसाद यादव, मृत छात्र के पिता
रात 10 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियाः पंखे से लटकता देख छात्रों ने आनन-फानन में नयन को नीचे उतारा और इलाज के लिए कॉलेज के बगल में एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण पहले अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया. लेकिन छात्रों ने जब हंगामा किया तो अस्पताल में उसे भर्ती किया गया, लेकिन रात्रि के लगभग 10 बजे डॉक्टरों ने नयन को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मब्बी ओपी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) भेजा गया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है.
पढ़ें-छात्र की मौत पर बोले पप्पू यादव- कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं विद्यार्थी