दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र स्थित कमरौली गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में बने क्वारेंटाईन सेंटर में सोमवार की दोपहर विनोद यादव नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली. अब ये मामला राजनीतिक रूप ले रहा है. भाकपा माले ने इस आत्महत्या के पीछे सरकार की व्यवस्था को विफल बताया. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस घटना के बाद डीएम और ने जांच के आदेश दे दिए है.
सरकार से मृतक के परिजन को 20 लाख के मुआवजे की मांग
भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सेंटर में जिस तरह से लोगों को अलग-अलग कमरों में रखा जा रहा है,उससे उनका मानसिक तनाव स्वाभाविक रूप से बढ़ता है. माले नेता ने मौत के लिए नीतीश-मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजन को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
प्रशासन आत्महत्या की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी
दरअसल विनोद यादव 10 अप्रैल को दिल्ली से पैदल चलकर अपने गांव पहुंचा था. सुचना मिलने के बाद प्रशासन ने उसे स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर पर जांच के लिए रखा था. सोमवार दोपहर विनोद ने कमरे की खिड़की में तौलिया के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिले के क्वारेंटाईन सेंटर में आत्महत्या का ये पहला मामला है. जिला प्रशासन और पुलिस बारीकी से आत्महत्या की पड़ताल में जुट गई है.