सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में एक उप डाकघर (Post Office Closed In Saran) ऐसा भी है, जहां पिछले पांच महीने से ना तो जमा लिया गया है और ना ही निकासी हुई है. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नराव उप डाकघर का घेराव किया. इसके साथ ही ताला बंद करने की धमकी भी दी. इस घटना की जानकारी होने के बाद अवतार नगर थाना की पुलिस नराव उप डाकघर पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही ग्रामीण डाकघर के कर्मचारियों (Villagers Upset Due To Cosure Post Office) को भला बुरा कहने लगे.
इसे भी पढ़ें: सुपौल डाकघर में जल्द खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, दरभंगा और पटना जाने से मिलेगी मुक्ति
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से बताया कि पिछले पांच महीने से कर्मचारी आकर सिर्फ बैठते हैं. वे लोग कोई काम नहीं करते हैं. कर्मचारी न राशि जमा करते हैं और न ही राशि का लेन-देन कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खाता संचालन कराने जा रहे लोगों को बगैर काम कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है. इन सभी समस्याओं से तंग आकर ग्रामीणों ने डाकघर का घेराव किया है. हालांकि डाकघर के कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है.
ये भी पढ़ें: धनरूआ उप-डाकघर की सारी सेवाएं महीनों से बाधित, भटक रहे हैं ग्राहक
कर्मचारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों का आदेश आते ही काम को पुन: शुरू कर दिया जाएगा. डाकघर के कर्मचारियों ने माना भी कि पिछले 5 महीनों से काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. ग्रामीणों का कहना है कि जब कर्मचारियों को काम नहीं करना है, तो डाकघर आते क्यों आते हैं. हालांकि पुलिसकर्मियों ने गार्मीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP