छपरा: बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही 25 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या (Son Shot dead by father in Saran) कर दी. हत्या का कारण प्रथम दृष्ट्या पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अफौर गांव निवासी बनारस साह उर्फ नागेंद्र साह ने पारिवारिक विवाद को लेकर गुरुवार की रात अपने पुत्र सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें : VIDEO: छपरा में शराब माफियाओं पर आसमान से ड्रोन की नजर, जमीन पर दिखा असर
सारण में गोली मारकर बेटे की हत्या : बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद को लेकर पिता पुत्र के बीच देर रात में अचानक कहासुनी होने लगी. इसी बात पर पिता ने कट्टा से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. खैरा के थाना प्रभारी विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
आरोपित पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद : सूत्रों के मुताबिक, नागेंद्र का अपनी ही पत्नी से विवाद चल रहा था और कहा जाता है कि मृतक अपनी मां का साथ देता था, जिससे पिता नाराज थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : आशिक ने तुड़वाई दो शादी, हारकर घर वाले बोले- 'जाओ उसी के साथ'