ETV Bharat / city

अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, गिनाई अपनी उपलब्धियां - Janardan Singh Sigriwal,

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल अपने लोकसभा लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सांसद
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 5:09 PM IST

छपरा: लोकसभा चुनाव की तारिख नजदीक आते ही सत्ता के गलियारे में सुगबुगाहट बढ़ गई है. सांसद अपने क्षेत्रों की जनता का दिल जीतने की जुगत में जुटे हैं. महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा किक्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है.

विकास के कई काम किए
अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद ने कहा कि मेरे प्रयास से यहा पर इंडो तिब्बत बार्डर फोर्स का कार्यालय स्थापित किया गया. साथ ही ट्रेनिंग सेन्टर और भर्ती कार्यालय की भी स्थापना हुई. वही कई पावर ग्रिड के साथ कई राजमार्ग और स्टेटहाइवे का निर्माण कराया गया.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सांसद

पहले के सांसदों ने नहीं किया विकास का काम
सांसद मद की राशि खर्च करने के सवाल पर सिग्रिवाल ने कहा की शायद मैं देश का एक मात्र सांसद हूं, जिसने अपने सांसद फंड के साथ पिछली बकाया राशि को भी खर्च किया है. मुझसे पहले जो सांसद आए उन्होंने कोई विकासात्मक काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैने दिव्यांगों को भी स्कूटी प्रदान किया, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.

छपरा: लोकसभा चुनाव की तारिख नजदीक आते ही सत्ता के गलियारे में सुगबुगाहट बढ़ गई है. सांसद अपने क्षेत्रों की जनता का दिल जीतने की जुगत में जुटे हैं. महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा किक्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है.

विकास के कई काम किए
अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद ने कहा कि मेरे प्रयास से यहा पर इंडो तिब्बत बार्डर फोर्स का कार्यालय स्थापित किया गया. साथ ही ट्रेनिंग सेन्टर और भर्ती कार्यालय की भी स्थापना हुई. वही कई पावर ग्रिड के साथ कई राजमार्ग और स्टेटहाइवे का निर्माण कराया गया.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सांसद

पहले के सांसदों ने नहीं किया विकास का काम
सांसद मद की राशि खर्च करने के सवाल पर सिग्रिवाल ने कहा की शायद मैं देश का एक मात्र सांसद हूं, जिसने अपने सांसद फंड के साथ पिछली बकाया राशि को भी खर्च किया है. मुझसे पहले जो सांसद आए उन्होंने कोई विकासात्मक काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैने दिव्यांगों को भी स्कूटी प्रदान किया, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Intro:सिग्रिवाल ने कहा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता । छ्परा।पंकज श्रीवास्तव ।सारण प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा की महराजगंज क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है ।यू तो सारण प्रमंडल मे तीन जिले छ्परा,सिवान और गोपालगंज आते है।लेकिन जहा तक लोक सभा क्षेत्र की बात करे तो तीन जिले मे चार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत महराजगंज भी आता है।यहा से भाजपा के बर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल हैं ।


Body:वही भाजपा के वर्तमान सांसद ने कहा की महराजगंज की जनता की माग हैकि महराजगंज को जिला बनाया जाय।इसको लेकर मेने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माग की है।वही जहा तक क्षेत्र के विकास की माग है।उसके लिये मेरे प्रयास से यहा पर इंडो तिब्बत बार्डर फोर्से का कार्यालय के साथ ट्रेनिग सेन्टर और भर्ती कार्यलय की भी स्थापना हुयी।वही कई पावर ग्रिड के साथ कई राज मार्गो और स्टेटहाइवे का निर्माण कराया गया ।सांसद ने कहा की मै शायद देश का एक मात्र सांसद हू।जिसने अपने सांसद फंड के साथ पिछ्ली बकाया राशि को भी खर्च किया अपितु अन्य सांसदो के मद की राशि को भी कुछ अपने क्षेत्र मे भी खर्च किया।वही दिव्याग जनो को 130की सख्या मे स्कूटी प्रदान किया।




Conclusion:जहा तक लोक सभा चुनाव की बात करे तो 6विधान सभा क्षेत्र वाले इस लोक सभा मेगौरयाकोठी,महराजगंज,एकमा,मांझी,बनिया पुर और तरैय्या आते है।1799457लाख के मतदाता वाले इस लोक सभा क्षेत्र में 950235पुरुष और849172महिला मतदाता है।इसके लिए1848मत दान केंद्र बनाये गये है।छठे चरण मे होने वाले चुनाव के लिये 12मई को मत दान होगा।और 16अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी।और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी23अप्रैल हैं ।वही मतगणना 23मई को किया जायेगा।क्षेत्र के विकास के लिये किये गये कार्यो के कारण श्री सिग्रिवाल ने कहा की क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद के बदौलत वे एक बार फिर यहा से चुने जाएगे। बाईट जनार्दन सिंह सिग्रिवाल सांसद महराजगंज बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.