सारण: जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित बिनटोली गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. कुछ दबंगों ने बहला फुसलाकर गांव की 2 बच्चियों की हत्या कर दी और उनके शव को नदी में फेंक दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. इस घटना के बाद गांव के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
गांव में खौफ का माहौल
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने ले गई. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने बच्चियों के शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद से परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक बच्चियों के परिजन सहित पूरे गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है. सुशासन बाबू की सरकार में गांव के लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. इसलिए इस गांव के लोग यहां रहने के बजाय जेल में रहना चाह रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के तकिया गांव का निवासी है. इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक ने एक्सपर्ट की सहायता से 2 स्केच जारी किया था, जिसमें से एक पहचान फिरोज नट के रूप में हुई. अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- सारण: हत्या के आरोपी ने हाजत में की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में PMCH रेफर