सारण: जिले में जदयू अपने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर सक्रिय और मजबूत करने के लिए जोरदार अभियान चला रही है. इसी क्रम में छपरा में पार्टी की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें जदयू पार्टी से जुड़े जिले के सभी अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में जिला इकाई के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद के सदस्य, राज्य परिषद के सदस्य, जिला जदयू के वरीय नेता, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड प्रभारी और प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी
इस बैठक के दौरान जिला के जदयू क्षेत्रीय संगठन प्रभारी और पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष और सचिव बनाया जाएगा. इस काम को 15 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके बाद विधानसभा वार सम्मेलन कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 2020 विधानसभा चुनाव में संगठनात्मक स्थिति को मजबूत करना है.
यह भी देखें- कटिहार में इंजीनियर के कार्यालय में छापेमारी, पटना में घूस लेते हुआ था गिरफ्तार